कलयुगी माँ ने नवजात बच्ची का शव सड़क किनारे फेंका।

कलयुगी माँ ने नवजात बच्ची का शव सड़क किनारे फेंका।

Bihar Crime East Champaran Ghorasahan

घोड़ासहन: निःसंतान मां एक औलाद के लिए न जाने कितने मंदिर – मस्जिद- दरगाहों पर माथा टेकने के अलावे नीम हकीमों के चौखटों पर माथा टेकते हैं, ताकी एक औलाद से उनके सूने संसार में बहार आ जाए।

स्थानीय शहर के मिडिल स्कूल रोड़ स्थित भूजा मिल के समीप से सड़क के किनारे मंगलवार को फेंका हुआ एक नवजात बच्ची का शव कपड़े में लिपटा हुआ मिला।जिसे देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि नवजात का जन्म मंगलवार की सुबह में हुआ हो।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को बरामद कर पोष्ट मार्टम हेतु मोतीहारी भेज दिया। नवजात का शव मिलने की सूचना पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ बच्ची को देखने के लिए जुट गई। मानवता को शर्मसार करने वाली यह घटना शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। फिलहाल बच्चे को लेकर जितने मुंह उतनी बातें हो रही है।
थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है, बच्चा किसका है, किसने फेका इसकी जानकारी स्थानीय ग्रामीणों की मदद से तफ्तीश में पुलिस जुट गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *