बेतिया में पानी से भरे गली में गुजरने के दौरान विद्युत स्पर्शघात से युवक की हुई मौत।
यह घटना बेतिया नगर के स्टेशन चौक की है।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया(पच्छिम चम्पारण)
जोरदार मेघ बरसने के कारण सड़क और गली पर लगे जल जमाव से नगर के स्टेशन चौक के नजदीक पानी से भरे गली में करंट लगने से मुकेश कुमार,उर्फ मुकेश पटेल,उम्र 32 की मौत हो गई। घटना के बारे में संवाददाता को पता चला है कि देर शाम एक युवक पानी से भरे गली में जा रहा था,जहां बिजली का तार के चपेट मेंआने से उसकी मौत हो गई।परिजन उसको आनन फानन में जीएमसीएच अस्पताल ले गए,जहां अस्पताल उपाधीक्षक,डॉक्टर दीवाकांत मिश्रा ने मुकेश कुमार को मृत् घोषित कर दिया। परिजनों ने संवाददाता को बताया कि मुकेश पैदल गधी के रास्ते स्टेशन चौक की तरफ जा रहा था इसी दौरान गली में भारी बरसात के पानी में विद्युत प्रवाहित था विद्युत लगने से मुकेश गली में ही गिर गए बाद में लोगों के नजर उसे पर पड़ी तो लोगों ने गली से बाहर निकाला,फिर उसे जीएमसीएच चलाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत्यु घोषित कर दिया।