एसडीएम ने किया मझौलिया  पंचायत के विकास कार्यों की प्रखंड सभागार में  समीक्षा।

एसडीएम ने किया मझौलिया पंचायत के विकास कार्यों की प्रखंड सभागार में समीक्षा।

Bettiah Bihar West Champaran मझौलिया

समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिया कड़ा दिशा निर्देश।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।

मझौलिया ( पश्चिमी चंपारण)
एसडीएम डॉ विनोद कुमार द्वारा प्रखंड के मझौलिया पंचायत के विकास कार्यों की समीक्षा की गई। इस दौरान उन्होंने पंचायत में नल जल योजना नली-गली योजना प्रधानमंत्री आवास योजना पेंशन योजना  आरटीपीएस राशन कार्ड योजना कबीर अंत्येष्टि योजना आदि का गहन समीक्षा करते हुए पेंडिग कार्य को अविलंब पूरा करने का सख्त हिदायत दी एसडीएम डॉ विनोद कुमार ने संबंधित अधिकारियों को कड़ा निर्देश दिया कि विकास कार्यों में कोताही नहीं बरती जाए। नल जल योजना सुचारू रूप से लाभुकों को लाभ दे रहा है कि नहीं इसकी जांच होती रहनी चाहिए।

रखरखाव तथा मरम्मत की राशि का उपयोग किया जा रहा है कि नहीं इस पर कड़ी नजर होनी चाहिए। उन्होंने कबीर अंत्येष्टि राशन कार्ड आदि के बारे में आवश्यक पूछताछ करते हुए दिशा निर्देश दिया कि हर हाल में लाभुकों को इसका लाभ होना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को चेताया की राशि का उठाव कर आवास का निर्माण अवश्य करावे अन्यथा जांच में दोषी पाए जाने पर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

खाद की कालाबाजारी एवं मनमाने दाम पर बेचने को लेकर उन्होंने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी तथा प्रखंड कृषि पदाधिकारी से पंचायत स्थित उर्वरक दुकानदारों की जांच करवाई तथा अधिकारियों को चेताया की शिकायत मिलने पर उक्त उर्वरक दुकानदार के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करें।
वही अंचल कार्यालय के कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि भूमिहीनों को चिन्हित कर विभागीय नियमानुसार उनको भूमि उपलब्ध करावे। उन्होंने दाखिल खारिज या अन्य भूमि संबंधी समस्याओं के निष्पादन में पूरी पारदर्शिता बरतने की हिदायत दी।
इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी वरुण केतन अंचलाधिकारी सूरज कांत कार्यक्रम पदाधिकारी नीरज कुमार पांडे प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार प्रखंड कृषि पदाधिकारी सिद्धि नाथ राय सहित सभी आवास सहायक कार्यपालक सहायक अन्य कर्मी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *