बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट! मझौलिया ( पश्चिमी चंपारण)
चनपटिया विधानसभा के
विधायक उमाकांत सिंह ने कहा कि तिरवाह क्षेत्र में सड़क और पुलों का निर्माण कार्य लगभग 4 करोड़ 12 लाख की लागत से हो रहा है। विधायक उमाकांत सिंह ने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान स्थानीय लोगों ने सड़क और क्षतिग्रस्त पुल निर्माण कार्य कराने की मांग की थी,
जिसको विभाग को पत्र लिखकर अवगत कराया और ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव से मिलकर निर्माण कार्य कराने को लेकर मांग किया था। जिससे वर्षों से बाढ़ में क्षतिग्रस्त पुलों के निर्माण कार्य से स्थानीय लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। साथ ही बाढ़ के समय जो जलजमाव की समस्या और किसानों के खेतों में जलजमाव की स्थिति से निजात मिलेगी।
इस दौरान तिरवाह विकास संघर्ष समिति के सचिव सह जिला पार्षद मोहम्मद जियाउद्दीन समाजसेवी अली असगर सरपंच पति फिरोज शाह पूर्व मुखिया प्रवीण कुमार राय उर्फ सोनू राय खुसरो परवेज भाजपा मंडल अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद चौरसिया संवेदक अभय शाही आदि मौजूद थे।