नाज़नीन खानम का आरोप: भाजपा की साज़िश से गरीब, दलित और अल्पसंख्यकों का नाम हटाया गया वोटर लिस्ट से
रामनगर से रमेश ठाकुर के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
नरकटियागंज/ रामनगर (पच्छिम चम्पारण):- आगामी विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन ने वोट अधिकार यात्रा के माध्यम से जनजागरण अभियान की शुरुआत कर दी है। इसी कड़ी में कांग्रेस नेत्री श्रीमती नाज़नीन खानम लगातार नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र के गांव-गांव का सघन दौरा कर रही हैं। शुक्रवार को उन्होंने लौरिया प्रखंड के देवराज इलाके के देउरवा, तेलपुर, बसवरिया, पाण्डेय टोला, सुगौली, मलाही, सिकटा, धोबनी समेत दर्जनों गांवों में व्यापक जनसंपर्क किया।
इस दौरान श्रीमती खानम ने ग्रामीणों से अपील की कि 29 अगस्त 2025 को बेतिया में आयोजित वोट अधिकार यात्रा में भारी संख्या में शामिल हों। इस कार्यक्रम में देश के नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, वामदलों के वरिष्ठ नेता दीपांकर भट्टाचार्य, वीआईपी पार्टी के संस्थापक मुकेश साहनी समेत महागठबंधन के सभी शीर्ष नेता मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि यह आयोजन चम्पारण की धरती पर लोकतंत्र को मजबूत करने और मताधिकार की रक्षा के लिए ऐतिहासिक कीर्तिमान साबित होगा।
कांग्रेस नेत्री ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग भाजपा के दबाव में काम करते हुए क्षेत्र के हजारों गरीब, दलित, अति पिछड़े और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों का नाम मतदाता सूची से हटा रहा है। उन्होंने कहा कि यह कदम लोकतंत्र और संवैधानिक अधिकारों के खिलाफ है। यदि गरीबों का नाम मतदाता सूची से बाहर कर दिया जाएगा तो वे न सिर्फ अपने मतदान के अधिकार से वंचित होंगे, बल्कि सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने से भी वंचित हो जाएंगे।
श्रीमती खानम ने कहा कि महागठबंधन भाजपा और एनडीए के किसी भी षड्यंत्र को सफल नहीं होने देगा। उन्होंने दावा किया कि बिहारभर में जारी वोट अधिकार यात्रा में लाखों लोगों की भागीदारी यह साबित करती है कि अब जनता जाग चुकी है और अपने अधिकारों को लेकर किसी भी प्रकार का समझौता करने के लिए तैयार नहीं है।
नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र में चल रहे इस जनसंपर्क अभियान को मिल रहा जबरदस्त समर्थन उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की एकतरफा जीत का संकेत बताया।
ज्ञात हो कि नाजनीन खानम नेता स्व०फकरुद्दीन खां की पत्नी है।अपने जीवन काल में भाई फकरुद्दीन खां भी चंपारण के राजनीति में एक प्रभावशाली व्यक्तित्व रखते थे। पूरे क्षेत्र की जनता का समर्थन नेत्री नाजनीन खानम के साथ आगामी चुनावों में दिखाई दे रहा है।