विषय रहा बच्चों के अधिकारों का संरक्षण। जहां मौलिक अधिकारों का हनन हो उसे उसे कहते है मानवाधिकार हनन।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!
मैनाटांड( पश्चिमी चंपारण) स्थानीय प्रखंड कार्यालय में शनिवार की शाम को प्लान इंडिया के तहत प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति की बैठक बीडीओ पंकज कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि बच्चे राष्ट्र के भविष्य हैं। बाल संरक्षण के क्षेत्र में काम करने वाले पदाधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों और स्वयंसेवी संस्थाओं को बाल संरक्षण के लिए प्रभावी एवं साझा प्रयास करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि बच्चों के मूलभूत अधिकारों का संरक्षण सभी लोगों का सामूहिक दायित्व है। हमें जागरुकता के माध्यम से अपने समाज को बाल हित समाज बनाना होगा। सभी जनप्रतिनिधि एवं जनसेवक की जिम्मेदारी है कि कोई भी बच्चा बाल मजदूरी, बाल विवाह एवं सामाजिक कुपोषण का शिकार ना हो। इसके लिए हर स्तर पर जागरुकता एवं त्वरित सहयोग की आवश्यकता है। बीडीओ ने चार मुद्दों पर विशेष चर्चा किए। प्रत्येक पंचायतों में नियमित बैठक कराने का आदेश। प्रवासी मज़दूरों के पंजीकरण और प्रवासी कार्ड दिया जाए। बालसंरक्षण समिति कार्य गांव के हर तबके तक दिखें। डमरापुर पंचायत के मुखिया अमरेन्द्र यादव ने बाल विवाह को रोकने का सराहनिय कार्य पर सम्मानित किया गया। मौके पर प्लान इंडिया के वेदप्रकाश मिश्र, मुखिया अमरेन्द्र यादव, बीपीआरओ गोविंद कुमार, शत्रुघन कुमार आदि लोग मौजूद रहें।
इस कार्यक्रम में मानवाअधिकार एवं अपराध रिपोर्टर रामनगर पुलिस अनुमंडल के तौलाहाँ निवासी ठाकुर रमेश शर्मा भी मौजूद रहे।