सौतेला शाला ने घटना को दिया अंजाम!
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!
बैरिया / श्रीनगर( पश्चिमी चंपारण)* स्थानीय थाना क्षेत्र के कोहड़ा बाजार चौक पर योगापट्टी थाना क्षेत्र के जगीरहा पिपरा निवासी प्रमोद राउत उम्र 30 को सोमवार की देर साम में उनके सौतेले साले ने लाठी से पीट-पीट कर हत्या कर दी।मृतक के पत्नी सोना देवी ने पुलिस को आवेदन दे कर बताया की मै अपने पति के साथ एक महीना से अपने पिता के सेवा सत्कार के लिए आई थी ।मेरा सौतेला भाई वीरेंद्र राउत की पत्नी सुनैना देवी आपस में किसी पूर्व के मामले के लेकर झगड़ रही थी। उसी वक्त मेरे पती प्रमोद राउत बेतिया से आए ।तभी मेरे सौतेले भाई और उसकी पत्नी अपने एक बेटी और तीन बेटे समेत मारपीट करने लगे,तभी विरेंद्र राउत एक बांस का लाठी ले लगातार मेरे पति प्रमोद राउत के सर पर प्रहार कर दिया। जिससे घटनास्थल पर हि मौत हो गई।थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया की शव को अपने कब्जो में ले पोस्मार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया गया है। एक हत्यारोपी कोहड़ा बाजार निवासी विरेंद्र राउत को गिरफ्तार कर पुलिस अग्रिम करवाई में जुट गई है।