सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट!
सिकटा( पश्चिमी चंपारण) कंगली थानाक्षेत्र अंतर्गत एसएसबी सेनुआरिया बीओपी में तैनात एक जवान ने खुद को गोली मार के सुसाइड कर ली है. मृत जवान की पहचान राजकुमार चौधरी के रूप में हुई है. वह असम के सोनीपुर जिले के तेजपुर कमरबस्ती गांव के रहने वाले थे. गोली जवान के गले के नीचे लगी और सर को आरपार करते हुए बाहर निकल गई है.
घटना शुक्रवार की देर शाम 6.40 बजे की बताई जा रही है. जवान राजकुमार ने जिस समय सुसाइड की, उस समय वह संतरी ड्यूटी पर तैनात थे. इसी दौरान उन्होंने इंसास राइफल से खुद को गोली मार आत्महत्या कर ली. गोली की आवाज सुनते ही साथी जवान दौड़ते हुए घटनास्थल पर पहुंचे. तब तक राजकुमार चौधरी की मौत हो चुकी थी. फिलहाल एसएसबी के अधिकारी मौके पर पहुंच जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं. जवान के आत्महत्या क्यों की? इस बारे में पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.हालांकि मृत एसएसबी का जवान चार पांच दिन पूर्व ही छुट्टी से घर आया था. घटना की सूचना उसके परिवार वालों को दे दी गई हैं.घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया है।वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर 47वी वाहिनी के कार्यवाहक सेनानायक अनेंद्रमणि सिंह ने बताया कि घटना घटी है। पोस्टमार्टम करा दिया गया है। शव को पटना से प्लेन से उसके घर भेजा जा रहा है।