भवन निर्माण में बिना सेफ्टी का मजदूर कर रहे हैं कार्य।
विभाग के उदासीनता पर उठे सवाल ,कनीय अभियंता के देखरेख में नहीं हो रहा है भवन निर्माण का कार्य।
बैरिया से अजहर आलम के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!
बैरिया( पश्चिमी चंपारण )
बैरिया प्रखंड मुख्यालय के समीप निर्माण हो रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में घोर अनियमितता को लेकर प्रखंड मुख्यालय स्थित स्थानीय ग्रामीण एवं प्रतिनिधियों का गुस्सा फूट गया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैरिया रेफरल अस्पताल का भवन का हो रहे निर्माण कार्य को तत्काल बंद बंद कर गुणवत्ता की जांच करने की मांग की स्थानीय मुखिया नवीन कुमार ने भवन निर्माण में प्रयोग किया जा रहे हैं घटिया सामग्री जैसे गिट्टी,सरिया तथा बालू का प्रयोग गुणवत्तापूर्ण नहीं होने की बात बताई उनका कहना है। कि भवन निर्माण में आज ध्यान नहीं दिया जाएगा तो आगे कुछ वर्षों के ही बात क्षतिग्रस्त होना शुरू हो जाएगा वहीं माले नेता सुरेंद्र चौधरी का कहना है कि लगभग 7 करोड़ 26 के लागत से हो रहा है भवन निर्माण में गुणवत्ता के साथ-साथ श्रमिकों के साथ भी कटौती किया जा रहा है। या एनएनटी कंपनी काफी घटिया कंपनी है जो श्रमिकों के साथ भी कटौती कर रही है। जैसा जिसका जीता जागता प्रमाण यह है कि क्षेत्रीय मजदूरों को रखकर पहले कार्य कराया जाता था जो गुणवत्ता के बारे में लोकल प्रतिनिधियों को अवगत करा देते थे। जिसको चलते क्षेत्रीय श्रमिकों को हटाकर दूसरे जिला से श्रमिकों से बिना सुरक्षा के साथ कार्य जा रहा है। ताकि गुणवत्ता में कटौती किया जा सके यह जांच का विषय है इसके लिए जिला पदाधिकारी के पास हम सब गुणवत्ता जांच करने के बाद कार्य करने देगे। मौके पर भारत कुशवाह,हरिशकर साह, बीडीसी बडे राव, सरपंच मंसुर गद्दी,मुखिया पती शौकत अली कृष्णा राम सहीत दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे। कनीय अभियंता राजेश वर्मा ने बताया की गुणवत्तापूर्ण काम कराया जा रहा है यदि ग्रामीणों की शिकायत है। तो मटेरियल की जांच कर कर ही काम कराया जाएगा इस सम्बंध में सिविल सर्जन डॉ श्रीकांत दुबे ने बताया की इस संबंध में जानकारी मिली है। इस संबंध में DJM से बात कर अवगत करा दी जायेगी।