बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!
बेतिया। पश्चिमी चंपारण जिला अंतर्गत बरवत कृषि फॉर्म आईटीआई के परिसर में जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक आत्मा पश्चिमी चंपारण बेतिया प्रवीण कुमार राय के द्वारा दो दिवसीय 12 एवं 13 दिसंबर 2023, को जिला स्तरीय कृषि यंत्रीकरण सह किसान मेला का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम पश्चिमी चंपारण जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय द्वारा मुख्य द्वार पर फीता काटकर एवं मंच पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। वही उपस्थित मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि सहित अन्य गणमान्य मंचासीन अतिथियों को जिला कृषि पदाधिकारी प्रवीण कुमार राय द्वारा पुष्पगुच्छ देते हुए सभी मंचासीन अतिथियों को सम्मानित किया गया। वहीं सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि पूर्व में कृषि के साधनों में एवं उपकरणों में बहुत प्रकार की कठिनाइयों का सामना एवं उपज के साथ कटाई के लिए परेशानियों का सबक झेलना पड़ता था। परंतु आज जो कृषि वैज्ञानिकों के द्वारा यंत्रीकरण एवं उपकरणों का आविष्कार हुआ, उससे कृषि उपज एवं पैदावार में कटाई बुवाई में सुविधा होने लगी। वही जिलाधिकारी पश्चिमी चंपारण दिनेश कुमार राय ने बताया कि यहां के प्रगतिशील कृषक जो इस अनुदान का लाभ ले सके, राज्य सरकार द्वारा कृषि यंत्रों पर बहुत सारे अनुदान की व्यवस्था की गई है इसके व्यापक प्रचार प्रसार के लिए और किसानों को कृषि वैज्ञानिक के द्वारा उचित सलाह दी जाती है कि अपनी पैदावार कैसे बढ़ाया जाए और कम लागत में अच्छी उपज हो इस संदर्भ में इस मेले का आयोजन कृषि विभाग के पदाधिकारी द्वारा दो दिवसीय मेला को आयोजित की गई है और इस मेले से हजारों किसान इसका लाभ उठाएंगे। वही पैदावार के लिए किसानों को होने वाले प्रश्न, कठिनाईयो एवं परेशानियों को इस कृषि मेले में मौजूद कृषि वैज्ञानिकों के द्वारा हल किया जाएगा तथा उन्हें प्रशिक्षित भी की जाएगी। इस मेले में विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्रीकरण एवं उपकरण के साथ बीज, कीटनाशक दवाओं, नर्सरी, खेती संबंधित, कई प्रकार के स्टॉल भी लगाए गए जहां काफी संख्या में विभिन्न प्रखंडों से किसान एवं आम नागरिक मौजूद हो इन सारी कृषि संबंधित जानकारी के साथ कृषि उपकरण एवं अन्य चीजों को खरीदा व जानकारियां भी हासिल की। इस मौके पर जिलाधिकारी पश्चिमी चंपारण दिनेश कुमार राय, उप विकास आयुक्त अनिल कुमार, सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता, जिला कृषि पदाधिकारी प्रवीण कुमार राय, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अनन्त कुमार सहित कई अन्य अधिकारी शामिल रहे।