धरने पर बैठे डाक सेवक संघ के कर्मचारी।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!
बेतिया। पश्चिमी चंपारण जिला अंतर्गत प्रधान डाकघर, बेतिया के मुख्य द्वार पर अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ एवं राष्ट्रीय ग्रामीण डाक सेवक संघ का राष्ट्रव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल दिनांक 12 दिसंबर 2023 से सात सूत्री मांगों को लेकर संघ सदस्यों ने चटनी एकता का परिचय देते हुए प्रधान डाकघर के मुख्य द्वार पर डटे रहे एवं सरकार से अपनी मांग की पूर्ति के लिए अपनी आवाज को बुलंद किया। बता दे की एन यू जी डी एस के सचिव मोहम्मद शाहिद राजा, एवं एआईजीडीएस के सचिव शशिकांत पांडेय ने बताया कि सरकार द्वारा हमारी सात सूत्री मांगों को पूर्ति नहीं की जाएगी तो यह हड़ताल अनिश्चितकालीन के लिए जारी रहेगी। जिसमें प्रधान डाकघर सहित उप डाकघर एवं अन्य शाखाओं में कार्यों को संपूर्ण रूप से बंद किया गया है। उन्होंने बताया कि इस सात-सूत्री मांगों में हम सभी के लिए 8 घंटे का कर्मचारी माना जाए, पेंशन लाभ दिया जाए, 12,24, एवं 36 के सीनियरिटी के हिसाब से पदोन्नति की जाए, जो ग्रेजुएटी डेढ़ लाख मिलती है उसे 5 लाख की जाए, साथ ही हमें विभाग में प्रताड़ित न किया जाए, इसके लिए विभागों में वह सब सुविधा प्रदान की जाए जिसके हम हकदार हैं। अन्यथा हम सभी कर्मचारी संघ सदस्य चरणबद्ध आंदोलन के साथ-साथ अपनी मांगों को लेकर इस अनिश्चितकालीन धरना पर डटे रहेंगे। इस हड़ताल में शामिल कर्मचारियों में सचिव मो. शाहिद रेजा, सचिव शशिकांत पांडे, हरगुन कुशवाहा, मनोज कुमार वर्मा, रामनरेश प्रसाद, शाहिद जमाल, सुरेंद्र प्रसाद, बैद्यनाथ पांडे, प्रमोद पांडे, छटू मियां, अखिलेश कुमार पांडे, म. सरफुद्दीन आदि शामिल रहे।