घटतौली के लिए गन्ना प्रबंधक जयप्रकाश त्रिपाठी की गिरफ्तारी के लिए समाहर्ता के समक्ष धरना।

घटतौली के लिए गन्ना प्रबंधक जयप्रकाश त्रिपाठी की गिरफ्तारी के लिए समाहर्ता के समक्ष धरना।

Bettiah Bihar East Champaran West Champaran

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।

बेतिया। संयुक्त किसान मोर्चा पश्चिम चम्पारण, बेतिया में जिला पदाधिकारी के समक्ष मझौलिया चीनी मिल द्वारा किसानों के गन्ना की चोरी और सीनाजोरी के विरुद्ध विशाल धरना दिया। धरना को संबोधित करते हुए बिहार राज्य ईंख उत्पादक संघ के महासचिव प्रभुराज नारायण राव ने बताया कि चीनी मिल मालिकों द्वारा लगातार गन्ने की चोरी की जा रही है। 2018 में भी तत्कालीन जिला पदाधिकारी से मिल प्रबंधकों द्वारा किसानों के गन्ने की चोरी की शिकायत की थी। जिला पदाधिकारी ने जिले के तीनों अनुमण्डल पदाधिकारियों को जांच के आदेश दिए । जांच के दौरान मझौलिया, बगहा और नरकटियागंज चीनी मिलों के तौल केंद्रों पर घटतौली पकड़ी गई थी। मिल कर्मियों पर मुकदमा हुआ और गिरफ्तारी भी हुई थी।
लेकिन जिला प्रशासन द्वारा किसानों का लूट करने वाले चीनी मिल मालिकों पर कोई कारवाई नहीं की जा रही है। हमें चीनी मिल मालिकों तथा प्रशासन की मिली भगत के खिलाफ एक मजबूत संघर्ष खड़ा करना है। तभी हम लूट से बच सकगे। मझौलिया चीनी मिल में 24 दिसंबर 23 को दीपक सहनी की गन्ना तौल में 5 क्विंटल की घटतौली पकड़ी गई। आवाज उठाने पर चीनी मिल के गन्ना प्रबंधक जयप्रकाश त्रिपाठी ने मिल कर्मियों के साथ दीपक सहनी को मारा। इसकी सूचना पाकर मझौलिया पुलिस मिल में पहुंची और गन्ना लदे ट्रेलर को एक दूसरे धर्म कांटा पर तौल कराई तो 5 क्विंटल गन्ना बढ़ गया और स्पष्ट हो गया कि चीनी मिल में किसानों के गन्ना की लूट मिल प्रबन्धन द्वारा किया जा रहा है।दीपक सहनी ने मझौलिया थाना में जयप्रकाश त्रिपाठी तथा अन्य मारपीट करने वाले मिल कर्मियों पर मुकदमा किया। इस पर झूठा मुकदमा जयप्रकाश त्रिपाठी ने मिल को बन्द कराने का मुकदमा दीपक सहनी और ट्रेलर मालिक अफजल इमाम पर थाना में दर्ज कराया। मझौलिया थाना गन्ना चोरी करने वाले मिल प्रबंधन पर कोई कारवाई नहीं कर रही है। जबकि उल्टे पुलिस दीपक सहनी और अफजल इमाम को पकड़ने के लिए घर पर जा रही है।धरना को एटक नेता ओमप्रकाश क्रान्ति, बिहार राज्य किसान सभा के नेता चांदसी प्रसाद यादव, जिला अध्यक्ष रामा यादव, बी के यू के अध्यक्ष नेसार अहमद , किसान महासभा के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार राव, किसान सभा के जिला नेता जयंत द्विवेदी, अहमद अली , चंद्रिका प्रसाद ,सीटू के जिला अध्यक्ष बी के नरुला, सचिव शंकर कुमार राव, अक्टू के जिला नेता जवाहर प्रसाद , संजय यादव, सुरेंद्र चौधरी, खेतिहर मजदूर यूनियन के जिला सचिव प्रभुनाथ गुप्ता, म हनीफ, मनोज कुशवाहा, बिहार राज्य ईख उत्पादक संघ के जिला अध्यक्ष लालबाबू यादव, खेत मजदूर यूनियन के नेता सुबोध मुखिया आदि ने संबोधित किया। अंत में सुनील कुमार राव, रामा यादव, नेसार अहमद, सत्तार अहमद, लालबाबू यादव का प्रतिनिधिमंडल जिला पदाधिकारी से मिल कर अपना मांग पत्र दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *