मझौलिया आंचल व प्रखंड कार्यालय पे-जल का कोई व्यवस्था नहीं प्रखंड प्रशासन मैन।

मझौलिया आंचल व प्रखंड कार्यालय पे-जल का कोई व्यवस्था नहीं प्रखंड प्रशासन मैन।

Bettiah Bihar West Champaran मझौलिया

मझौलिया से संजय पांडे के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

मझौलिया(पश्चिमी चंपारण) अंचल व प्रखंड कार्यालय परिसर में स्वच्छ पेय जल की व्यवस्था नहीं होने को लेकर कार्यालय पहुंचे चनपटिया विधानसभा क्षेत्र के युवा समाजसेवी अमरेश कुमार शर्मा ने नाराजगी व्यक्त करते हुए स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था करने की मांग अचल प्रशासन से की है ।

उन्होंने बताया कि प्रखंड के 29 पंचायत के लोग अपने काम से आते हैं परंतु स्वच्छ पेयजल नहीं मिलने से प्यासे तड़पते लोग प्रखंड अंचल के इर्द गिर्द भटकते रहते हैं । मवेशी अस्पताल में लगाया गया एक चापाकल ही सहारा है जबकि आगामी लोकसभा चुनाव भी प्रक्रिया चरण में है उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों से जानकारी हुआ
आरटीपीएस कार्यालय के समीप प्रखंड प्रमुख के फंड से जब से एक चापा कल गाड़ा गया है एक दिन भी पानी हम लोगों को नहीं मिल पाया है। प्रखंड अंचल के अधिकारी एवं कर्मी अपने-अपने डेरा से थरमस में पीने के लिए पानी लाते हैं जनता को पूछने वाला कोई नहीं है ।

जबकि सरकार द्वारा सभी सार्वजनिक स्थल कार्यालय में स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। स्थानीय जन प्रतिनिधि एवं प्रखंड के अधिकारी सब कुछ देखते हुए मौन धारण किए है। जनप्रतिनिधियों ने जिला पदाधिकारी से जनहित में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति करने की अपील की है। इस संदर्भ में अंचलाधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि बाजार में पानी टंकी से स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में पत्राचार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *