घोड़ासहन / मोतिहारी : एसएसबी अठमोहान और जितना पुलिस की संयुक्त करवाई में गुरुवार को सीमावर्ती क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान पिलर संख्या 358/10 के बिजबनी उत्तरी के निकट से दो कारोबारी को दो किलो अफीम (नशीली पदार्थ ) के साथ गिरफ्तार कर लिया।
वही एक बाइक को भी जप्त किया गया है.जानकारी देते एसएसबी 71वीं बटालियन के कमांडेंट प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे दो भारतीय युवक नशीली पदार्थ अफीम लेकर भारतीय सीमा में प्रवेश कर गए जिसपर एसएसबी तथा जितना थाना पुलिस के द्वारा संयुक्त करवाई कर दोनों को दबोच लिया गया।बताया कि दोनों की पहचान जितना थाना क्षेत्र के अगरवा गांव निवासी रामप्रवेश दास का पुत्र सचिन दास तथा बिहारी बैठा का पुत्र अनिल बैठा के रुप में किया गया है।
वही अफीम की कीमत 9 लाख 50 हजार रुपया आंकी गई है।दोनों के पास से एक होंडा ग्लेमर बाइक जिसका नंबर बीआर 22 एल 5310 को भी जप्त किया गया है। कागजी प्रक्रिया पूरा कर दोनों को नशीले पदार्थ के साथ जितना थाना पुलिस को सौप दिया गया।छापेमारी में एसएसबी पदाधिकारी के आलावे जितना थनाध्यक्ष अमित कुमार सामील रहें।