अविश्वसनीय तरीके से कम समय में पूर्ण कर लिया गया है आईसोलेशन वार्ड: जिलाधिकारी।
ब्यूरो रिपोर्ट, बेतियाः जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा आज राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय परिसर में आईसोलेशन वार्ड का चल रहे अंतिम चरण के कार्य का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना महामारी से लड़ने के लिए आईसोलेशन वार्ड में 120 बेड का आईसोलेशन वार्ड 24 घंटे में पूर्ण कर लिया जायेगा।
इस आईलोसेशन वार्ड को अविश्वसनीय तरीके से कम समय में पूर्ण कर लिया गया है जिसमें सारी सुविधाएं अगले 24 घंटे में बहाल कर दी जायेगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने बखूबी अपने कार्य को अंजाम देकर इस विकट परिस्थिति में आईसोलेशन वार्ड को फंक्शनल कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं अस्पताल प्रशासन को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी ने कहा कि अगर हम संकल्प लें ले तो कोई भी मुश्किल कार्य आसानी से पूर्ण किया जा सकता है। हमसभी को एक टीम बनकर कोरोना से लड़ना है और उसको हराना है।
उन्होंने कहा कि आईसोलेशन वार्ड में 30 शौचालयों का निर्माण युद्धस्तर पर कराया गया है। इसके साथ ही आईसोलेशन वार्ड में सभी आवश्यक सुविधाएं शीघ्र ही उपलब्ध हो जायेगी।
जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को आॅक्सीजन पाईप लाइन, आईसीयू, वेंटिलेटर, ड्रिकिंग वाटर, काॅफी वेंडिंग मशीन, हैंडवाश, सैनिटाईर, पीपीई कीट्स, सीसीटीवी, टेलीविजन, इंटरनेट, कम्प्यूटर आदि की समुचित व्यवस्था शीघ्र ही करने का निदेश दिया गया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि आईसोलेशन वार्ड में जितने भी बेड हैं, सभी की नंबरिंग की जाय तथा पैथोलाॅजी लैब में सभी आवश्यक सामग्रियां अविलंब उपलब्ध करायी जाय। इसके साथ ही अग्निशमन की व्यवस्था पूरी तरह से उच्च कोटि की होनी चाहिए।
निरीक्षण के क्रम में अस्पताल प्रशासन द्वारा बताया गया कि आईसोलेशन वार्ड में कमजोर मोबाईल सिग्नल के कारण बात या अन्य आवश्यक कार्य का निष्पादन नहीं हो पाता है। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि मोबाईल कंपनियों से बात कर इस समस्या का निष्पादन करा दिया जायेगा।
उन्होंने कहा कि आईसोलेशन वार्ड में कार्य करने वाले डाॅक्टरों की सुविधा के लिए भी कई आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं ताकि उनको किसी भी प्रकार की असुविधाओं की सामना नहीं करना पड़े। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री रवीन्द्र नाथ प्रसाद सिंह सहित अस्पताल प्रशासन के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।