मोतिहारी शहर की आकर्षण का केंद्र मोतीझील की सफाई के लिए जिलाधिकारी ने दिखाई सक्रियता।

मोतिहारी शहर की आकर्षण का केंद्र मोतीझील की सफाई के लिए जिलाधिकारी ने दिखाई सक्रियता।

Bihar East Champaran

पूर्वी चंपारण: जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में मोतीझील में स्वच्छता अभियान संचालित किया गया। गायत्री मंदिर के निकट मोतीझील में संचालित स्वच्छता अभियान में सहायक समाहर्ता श्री समीर सौरभ,अपर समाहर्ता श्री शशि शेखर चौधरी,अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन) श्री अनिल कुमार,जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्री विजय कुमार, नजारत उप समाहर्ता श्री आर के लाल सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारियों, गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों,एनसीसी प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।उक्त अवसर पर श्री एस के अशोक,जिलाधिकारी ने कहा की मोतीझील जिला का धरोहर है एवम् पर्यावरणीय दृष्टिकोण से भी इसका अपार महत्व है।

अत: यह जनहित में यह नितांत आवश्यक है कि मोतीझील के समुचित प्रबन्धन की दिशा में ठोस प्रयास किया जाय। उन्होंने कहा कि उक्त बिंदु को ध्यान में रखते हुए मोतीझील की साफ सफाई का कार्य प्रारंभ किया गया है, जिसमें आम नागरिकों का सहयोग भी अपेक्षित है। जिलाधिकारी ने कहा कि मोतीझील के साफ सफाई का कार्य आगे भी जारी रहेगा एव जिला प्रशासन द्वारा यथासंभव यह प्रयास किया जाएगा की मोतीझील में पूर्व की भांति नौकायन प्रारंभ हो सके।

सत्याग्रह से स्वच्छता के तहत मोतीझील में साफ सफाई का आगाज़ जिलाधिकारी महोदय के नेतृत्व में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पूर्वाह्न छ: बजे प्रारंभ जिसमें बड़ी संख्या में आम नागरिकों,गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लेकर यह संदेश दिया है कि जिला वासी मोतीझील के जीर्णोद्धार के संदर्भ में जिला प्रशासन को सहयोग हेतु कृत्संकलपित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *