मोतिहारी: पुलिस ने ऑर्केस्ट्रा में हथियार लहराने वाले एक अपराधी को देसी कट्टा और गोली के साथ गिरफ्तार किया है। अपराधी की पहचान गोविंदगंज थाना क्षेत्र के कृष्णा पासवान के रूप में हुई है।
हथियार लहराने का फोटो हुआ था वायरल
घटना के बारे में अरेराज एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि 15 अप्रैल को सोशल मीडिया पर ऑर्केस्ट्रा प्रोग्राम के दौरान एक युवक द्वारा हथियार लहराने का फोटो वायरल होने की सूचना मिली। सूचना का सत्यापन करते फोटो में दिख रहे को गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया।
जिसके बाद गोविन्दगंज थानाध्यक्ष ने वायरल फोटो में दिख रहे युवकों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू किया। इसी बीच सूचना मिली कि युवक अरेराज संग्रामपुर रोड के नवादा ढ़ाला के पास है। जिसके बाद उक्त स्थल पर छापेमारी कर युवक को हिरासत में लिया गया।
वहीं जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से हथियार बरामद किया गया।जिससे बाद उसके विरुद्ध गोविन्दगंज थाना में कांड दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। छापेमारी टीम में एसडीपीओ रंजन कुमार, गोविंदगंज थानाध्यक्ष राजू मिश्रा आदि शामिल थे।