अब तक का सबसे बड़ा हादसाः ऑटो चालक से स्पीड कम करने को कहा लेकिन माना नहीं; चंद मिनट बाद हादसा; 7 लोगों की मौत

अब तक का सबसे बड़ा हादसाः ऑटो चालक से स्पीड कम करने को कहा लेकिन माना नहीं; चंद मिनट बाद हादसा; 7 लोगों की मौत

Bihar East Champaran Motihari

मोतिहारी: अनीसाबाद से यात्री को लेकर चला ऑटो न्यू बाइपास एनएच 30 पर रामलखन पथ के पास पलटने के बाद पटना मेट्रो निर्माण में लगी क्रेन से टकरा गया। हादसा बाइपास पर श्यामा ट्रस्ट हॉस्पीटल एंड रिसर्च सेंटर के सामने हुआ। मंगलवार की सुबह पौने चार बजे हुए इस हादसे में ऑटो में सवार 7 यात्रियों की मौत हो गई है।मरनेवालों में मोतिहारी के चिरैया के 3

मधुबनी व नेपाल के जलेश्वर के एक-एक शामिल हैं। हादसे में एक यात्री बच गया। जबकि ऑटो चालक मौके से फरार हो गया। घटना के वक्त क्रेन निर्माण कार्य के पास बैरिकेडिंग करने लिए बोर्ड लेकर जा रही थी। क्रेन से टकराने के बाद ऑटो (बीआर 01 पीक्यू 4968) के परखचे उड़ गए। उसका ऊपरी हिस्सा मौके वारदात से 10 मीटर दूर जा गिरा।घटना के बाद वहां कोहराम मच गया। घटना से चंद सेकंड पहले ही चालक ऑटो से कूदकर फरार हो गया। पटना में अब तक का यह सबसे बड़ा हादसा है। इस ऑटो में चालक समेत कुल नौ यात्री सवार थे। सभी यात्री बस स्टैंड से बस पकड़ने के लिए जा रहे थे। एक यात्री मुकेश कुमार सहनी बच गए। बाकी सब की मौत हो गई।

आंखों देखी – अचानक बाएं से दाएं मोड़ा और हम फेंका गए

घायल मुकेश साहनी ने बताया कि हम चितकोहरा में रहते हैं। पूजा के लिए गांव जा रहे थे। चितकोहरा से ऑटो से अनीसाबाद पहुंचे। वहां से जीरोमाइल के लिए ऑटो लिए। ऑटो स्पीड में था। रामलखन पथ के पास अचानक ऑटो बाएं से दाएं मुड़ा। हम आगे बैठे हुए थे और फेंका गए। ड्राइवर कूदकर भाग गया। फिर तेज आवाज के साथ ऑटो टकरा गई। इसके बाद हमें कुछ याद नहीं है। मेरा हाथ टूट गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *