बैरिया से अजहर आलम के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!
बैरिया (पच्छिम चम्पारण) बैरिया थाना के पुलिस ने शराब माफिया पटखौली निवासी सफायत के घर पे छापेमारी की जिसमे लोडेड देशी हथियार तकिए के नीचे बरामद की गई।
थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया की शराब कारोबारी तस्करी के दौरान बिसम परिस्थितियों से निपट के लिए इन हथियारों का प्रयोग करते है।जैसा की सफायेत के घर छापेमारी के दौरान लोडेड हथियार पुलिस ने बरामद की है।
जो तस्करी के दौरान आत्म रक्षा के रूप में प्रयोग किए जाने वाले उसके घर से तकिए के नीचे से पुलिस ने हथियार बरामद की है।पुलिस कांड दर्ज करते हुवे मामले की छान बीन में जुटी हुई है।वही कारोबारी सफायत की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने अपना जल बिछाना सुरू कर दी है।जल्द ही कारोबारी सफायेत को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।