मझौलिया से संजय पांडे के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
मझौलिया(पच्छिम चम्पारण) विगत कई वर्षों से मुजफ्फरपुर नरकटियागंज रेल मार्ग पर पूर्व की अपेक्षा लोकल ट्रेन का परिचालन नहीं होने से रेल यात्रा करने वाले व्यावसायिक एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इसको लेकर स्थानीय अवहार कुड़िया पंचायत के तिवारी टोला के युवा समाजसेवी सह इंजीनियर विकास कुमार तिवारी के नेतृत्व में लोगों ने विधायक रेणु देवी से जान हित में समस्या का समाधान कराने का निर्णय लिया है श्री तिवारी ने बताया कि मझौलिया प्रखंड जिला का सबसे बड़ा प्रखंड है स्थानीय लोगों को रेल यात्रा करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है अधिक किराया देकर बस या टेंपो से यात्रा करना पड़ता है नरकटियागंज से मुजफ्फरपुर रेल मार्ग में सुबह इंटरसिटी पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 5 बजकर 30 मिनट एवं 11:00 बजे पूर्वाह्न मेमू ट्रेन को छोड़कर मुजफ्फरपुर की तरफ जाने वाली कोई लोकल ट्रेन नहीं है हालाकि 8 बजे मेमू लोकल ट्रेन है जो रक्सौल तक की जाती है 52 16 एवं सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन है तथा मुजफ्फरपुर के तरफ से रक्सौल से दिल्ली तक जाने वाली सत्याग्रह ट्रेन तथा 10 बजे पूर्वाहन के लगभग मुजफ्फरपुर नरकटियागंज ट्रेन संख्या 5215 ट्रेन को छोड़कर संध्या 7:00 बजे तक कोई लोकल ट्रेन नहीं है फलस्वरूप रेल यात्रियों को रेल यात्रा करने में काफी परेशानी उठानी पर रही है जबकि रेल यात्रा करने में समय की बचत के साथ-साथ आर्थिक शारीरिक एवं मानसिक तनाव से बचते है उन्होंने बताया कि मझौलिया से बेतिया आने जाने का निजी सवारी का किराया ₹30 है जो गरीब लाचार लोगों के लिए अपने काम से आना जाना मजबूरी बन जाता है इस मौके पर समाजसेवी कादिर खान कैप्टन राजनंदन सिंह मौलाना नूर आलम मोहम्मद कमरू जमा हरेंद्र यादव सुधीर शर्मा अजय कुमार विनोद जायसवाल अनिल सिंह आदि व्यावसायिक वर्ग के लोगों ने स्थानीय विधायक रेणु देवी से लोकल ट्रेन बढ़ाने की मांग करने का निर्णय लिया है।