05 पंचायत सरकार भवनों का किया गया उद्घाटन।
संकल्प, पटना में आयोजित उद्घाटन एवं शिलान्यास कार्यक्रम से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे जिला पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता सहित अन्य अधिकारी।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया(पच्छिम चम्पारण) श्री नीतीश कुमार, माननीय मुख्यमंत्री, बिहार के कर-कमलों द्वारा आज संकल्प, पटना में आयोजित कार्यक्रम में पंचायती राज विभाग अंतर्गत रू. 7160 करोड़ की लागत से 2615 पंचायत सरकार भवन एवं राज्य पंचायत संसाधन केन्द्र, सोनपुर के भवन का शिलान्यास एवं 13 जिला पंचायत संसाधन केन्द्रों, 65 पंचायत सरकार भवन, ई-ग्राम कचहरी कोर्ट मैनेजममेंट सिस्टम तथा जिला परिषद पोर्टल का उद्घाटन किया गया।
पश्चिम चम्पारण जिलान्तर्गत विभिन्न पंचायतों के कुल-148 पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास माननीय मुख्यमंत्री द्वारा किया गया। इसके साथ ही ग्राम पंचायत के माध्यम से निर्मित नौतन प्रखंड अंतर्गत पंचायत सरकार भवन, पकड़िया, चनपटिया प्रखंड अंतर्गत पंचायत सरकार भवन, कुड़वा मठिया, बैरिया प्रखंड अंतर्गत पंचायत सरकार भवन, मियांपुर दुबौलिया, भितहां प्रखंड अंतर्गत पंचायत सरकार भवन, डीही पकड़ी एवं मैनाटांड़ प्रखंड अंतर्गत पंचायत सरकार भवन मैनाटांड़ का उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री के कर-कमलों द्वारा किया गया।
ज्ञातव्य हो कि भवन निर्माण विभाग द्वारा विभिन्न पंचायतों में कुल-148 पंचायत सरकार भवन का निर्माण किया जाना है, जिसका शिलान्यास आज माननीय मुख्यमंत्री द्वारा किया गया। पंचायत राज विभाग, बिहार द्वारा प्रत्येक पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु 3.05 करोड़ रू. की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी है। पंचायत सरकार भवन में मुखिया, पंचायत सचिव, राजस्व न्यायिक, सरपंच के कार्यालय के साथ कम्यूनिटी हॉल, महिला केन्द्र, पुस्तकालय, कोर्ट रूम, फ्लड रिहैबिलिटेशन सेन्टर आदि का निर्माण किया जाना है। इसके अलावे आवास का भी निर्माण किया जाना है।
उक्त शिलान्यास एवं उद्घाटन कार्यक्रम का लाईव प्रसारण जिलास्तर, प्रखंडस्तर एवं पंचायतस्तर पर किया गया। जिलास्तर पर लाईव प्रसारण कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय, उप विकास आयुक्त, श्री सुमित कुमार, अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, श्रीमती बेबी कुमारी, वरीय उप समाहर्ता-सह-जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी, श्रीमती रोचना माद्री, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, श्री सुजीत कुमार, कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण प्रमंडल, बेतिया, श्री कमलेश प्रसाद सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं अभियंता उपस्थित थे।