बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
साठी(पश्चिमी चंपारण) छठ महापर्व को लेकर थाना अध्यक्ष धीरज कुमार ने रविवार को थाना क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया! इस दौरान नदी व पोखर के किनारे बने छठ घाटों पर विशेष सतर्कता व्रतने का निर्देश दिया गया!
छठ पूजा कमेटी तथा स्थानीय महाल चौकीदार को सख्त हिदायत देते हुए थाना अध्यक्ष ने कहा कि नदी के किनारे जहां गहरे पानी है वहां बास बल्ला गाड कर चिन्हित करें। ताकि कोई बड़ी हादसा से बचा जा सके छठ घाट के रास्ते में अगर कोई परेशानी होती है तो थाने को तुरंत सूचित करें। जहां छठ मंडप है वहां पटाखा बजाना सख्त मना है साथ ही मोबाइल से सिर्फ अपने परिवार का फोटो बनाएं दूसरे की फोटो खींचते समय अगर विवाद हुआ तो जेल जाना तय है.,
वैसे सभी छठ घाटों पर पुलिस बल व दंडाधिकारी मौजूद रहेंगे इस दौरान मनचलो पर तथा शरारती तत्वों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी निरीक्षण के दौरान थाना अध्यक्ष के साथ सहायक थाना अध्यक्ष मनोज कुमार दरोगा नितेश कुमार विपिन कुमार व पुलिस बल तथा महल चौकीदार एवं पूजा कमेटी के सदस्य मौजूद रहे!