बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
साठी(पच्छिम चम्पारण) लौरिया प्रखंड के बहुअरवा पंचायत अंतर्गत खजुरिया नंद टोला में शनिवार को दोपहर कोर्ट के आदेश पर दखल कब्जा दिलाने गई प्रशासन को बैरंग वापस लौटना पड़ा नंद टोला निवासी नीरज कुमार पांडे व हरिवंशत पांडे के बीच खाता नंबर 6 खेसरा नंबर 1434/ 1435 एक कट्ठा चार धूर जमीन पर विवाद चल रहा था,
जिसे भूमि सुधार उप समाहर्ता नरकटियागंज द्वारा ज्ञापक 1235 दिनांक 13 /8/ 24 को आदेश दिया गया कि दोनों पक्षों को सूचना देकर भूमि की पैमाइश एवं सीमांकन अंचल अमीन एवं अनुमंडल अमीन से करना सुनिश्चित करें एवं अवैध गशवन पाए जाने की स्थिति में नियमा अनुकूल कार्रवाई करते हुए आवेदक नीरज कुमार पांडे को सुरक्षा प्रदान करें जिसके आलोक में दंडाधिकारी सह सिआई लौरिया लक्ष्मी रमन के नेतृत्व में थाना के पदाधिकारी दरोगा विपिन कुमार बिट्टू कुमारी व पुलिस बल के साथ दलबल घटनास्थल पर पहुंच और दखल कब्जा का काम शुरू कर दिया गया लेकिन द्वितीय पक्ष हरहरिवंशत पांडे द्वारा यह कह कर काम को रोक दिया गया कि मामला टाइटल सूट में चल रहा है वहवही सिआई ने बताया की विधि व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए काम बंद कराकर बरिए पदाधिकारी को सूचित कर दिया गया है।