कोरोना वायरस को हराते हराते गरीब भुखमरी से अपनी जिंदगी की जंग न हार जाये।

कोरोना वायरस को हराते हराते गरीब भुखमरी से अपनी जिंदगी की जंग न हार जाये।

Bihar East Champaran

पूर्वी चंपारण/ रक्सौल: करोना की वैशिक महामारी को ध्यान में रख कोइरीया टोला स्थित श्री राम पथ के नागरिकों ने सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए श्री राम की रसोई का आयोजन किया जिसमे प्रतिदिन लगभग 100 से 150 लोगों के लिए भोजन तैयार कर, भोजन वितरण कार्यो में जुटे लोगों कि मदद से भूखे, गरीब जरूरतमंद लोगों तक भोजन पहुचाया जा रहा है। इस कार्यो में श्री राम पथ के सभी नागरिक बढ़-चढ़ कर अपना योगदान दे कर मानवता कायम कर रहे है।

जिसमे दिलीप गुप्ता, गणेश अग्रवाल, दीपक खेतान,सोनू अग्रवाल, नितिन कुमार, पिंटू गुप्ता, अंबुज गुप्ता, सुभाष अग्रवाल,जीतन चौरसिया, राजदीप सिंह, संजय सुन्दरका, प्रमोद कुमार, अमित श्रीवास्तव, नरेश मस्कारा, संदीप जयसवाल नीरज कुमार, हिमांशु अग्रवाल, चुम्मन प्रसाद, रवि ठाकुर, सुरेश बागला, सतीश बंसल,विष्णु काबरा, मुकेश शर्मा,रमेश गोयल, दिलीप साह, संतोष कुमार, मुकेश केडिया,पवन कुमार, कृष्णा प्रसाद आदि सम्मलित है ।

दीपक खेतान ने रक्सौल के सभी युवाओं से एंव सक्षम लोगों से अपील कि है की इस वैशिक महामारी में मदद करने लिए भी आगे आए औऱ अपने गांव, मुहल्लों में सुरक्षित रहते हुए सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए अपने सामर्थ्य के अनुसार जरूरतमंदों तक भोजन, दवा,फल, दूध इत्यादि उपल्बध करा इस महामारी के विरुद्ध जारी लड़ाई में अपना योगदान दें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *