साठी से कृष्ण कुमार राय के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
साठी (पश्चिमी चंपारण) बटाई खेत के धन नहीं देने और पूछताछ पर जानलेवा हमला करने के मामले में थाना क्षेत्र के मुशहरवा गांव निवासी अभिनाश कुमार ने थाने में प्राथमिक दर्ज कराई है, अपने दिए गए आवेदन में अविनाश कुमार ने बताया है कि हमारे ही गांव के ठाकुर महतो को बटाई खेत दिया था जोत आबाद करने के लिए दिनांक 23 दिसंबर 2024 को जब मैं बटाई का धन मांगने गया तो वह गाली गलौज करके भगा दिया।
और बोला कि धन नहीं दूंगा मैं कुछ देर बाद अपने घर चला आया फिर कुछ देर बाद ठाकुर महतो और उनका लड़का जमादार महतो और हीरालाल महतो तथा राजकुमार चौबे और नंदकिशोर चौबे आदि लोग हाथ में गडास भाला लाठी रड लेकर गाली देते हुए हमारे दरवाजे पर आप पहुंचे, आते ही हीरालाल महतो अपने हाथ में लिए गाडास हमारे माथे पर जान मारने की नीयत से चल दिए मैं बचाव में अपना हाथ से जब रोका तो हमारे हाथ की उंगली कट गई और खून बहने लगा,
जब मेरा बड़ा भाई करण कुमार बचाने आया तो उसे भी इन लोगों द्वारा मारपीट किया गया हम लोग किसी तरह से भाग कर अपना जान बचाए इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि मामला फसल के बंटवारे को लेकर है अविनाश कुमार द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिक की दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।