लौरिया चीनीमिल में कर्मचारियों को मिले सेफ्टी शू में घोटाले की जांच की मांग श्रमिकों ने जीएम से की।

लौरिया चीनीमिल में कर्मचारियों को मिले सेफ्टी शू में घोटाले की जांच की मांग श्रमिकों ने जीएम से की।

Bettiah Bihar West Champaran लौरिया

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

लोरिया,पश्चिमी चंपारण।
लौंडिया चीनी मिल के कर्मचारियों ने सामुहिक रुप से मिलप्रबंधन के मुख्य कार्यकारी को साक्ष्य के साथ पत्र भेजा। लौरिया चीनीमिल के कर्मचारियों ने मिल प्रबंधन से सेफ्टी शू में अनियमितता बरते जाने की शिकायत की है।

चीनीमिल के कर्मचारी और नेता विश्वजीत द्विवेदी के नेतृत्व में करीब दो दर्जन से अधिक कर्मचारियों ने महाप्रबंधक के साथ मुख्य कार्यकारी अधिकारी पटना, मुख्य परिचालन अधिकारी और मुख्य वित अधिकारी को आवेदन देकर सेफ्टी शू घोटाला की जांच कराने की मांग की है। आवेदन में कहा गया है कि चीनीमिल विगत 15 वर्षों से चल रहा है। मिल प्रबंधन ने कर्मचारियों की पहली बार सुधी लेते हुए उन्हें सेफ्टी शू मुहैया कराया है।

जो जूता कर्मचारियों को दिया गया है उसका मूल्य 599 रुपया सभी टैक्सों के साथ एमआएपी के साथ जूता पर अंकित है। इधर जूता का बिल का कागज 901.79 रुपया के साथ जीएसटी 12 प्रतिशत जोड़कर 1010 रुपया बनाया गया है,जहां एक जूता में 411 रुपया का घोटाला किया है। कुल 525 जूता के वितरण में 2 लाख 5 हजार 775 रुपया का घोटाला किया गया है। विश्वजीत द्विवेदी के नेतृत्व में राजेश कुमार मनोज कुमार विनय कुमार वर्मा सुधांशु रिपुलाल मुकेश कुमार अमिरेश तिवारी अमित कुमार सहित दर्जनों चीनीमिल कर्मचारियों ने मांग की है कि इस घोटाले की जांच की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *