पूर्वी चंपारण: गांधी जयंती का अवसर पर आज 2 अक्टूबर 2025 को मोतिहारी स्थित गांधी स्मारक में इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित गणमान्य जनों को संबोधित करते हुए माननीय सांसद श्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के कुर्बानियों की बदौलत आज हमें आजादी मिली है। हम अपने स्वतंत्रता सेनानियों को याद रखने के लिए इस सम्मान समारोह का आयोजन कर रहे हैं ताकि हमारे युवा एवं आने वाली पीढ़ी इसे समझें कि हमारे वीर सपूतों ने कितनी बड़ी कुर्बानी दी जिसके चलते आज हम स्वच्छंद वातावरण में स्वतंत्रता पूर्वक जीवन जी रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्वी चंपारण बापू की कर्मभूमि रही है और यही वह भूमि है जिसने मोहन को महात्मा बनाई। हम लोग बापू की याद में अब प्रतिवर्ष 2 अक्टूबर को बापूधाम महोत्सव का आयोजन करेंगे। बापूधाम महोत्सव का आज शुभारंभ किया गया है। यह तीन दिवसीय आयोजन है जिसमें सम्मान समारोह के आयोजनों के साथ-साथ देश के बड़े कलाकारो को भी बुलाया गया है जो अपनी प्रस्तुति से यहां के लोगों को मंत्र मुग्ध करेंगे। कल 3 अक्टूबर को भजन सम्राट अनूप जलोटा जी का कार्यक्रम गांधी मैदान में होगा एवं 4 अक्टूबर को मशहूर पार्श्व गायक अंकित तिवारी जी की प्रस्तुति होगी। उन्होंने बड़ी संख्या में लोगों को गांधी मैदान आने की अपील की।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि हमें गर्व की अनुभूति हो रही है कि आज हम लोग देश को आजाद कराने वाले स्वाधीनता सेनानियों के उत्तराधिकारियों को सम्मानित कर रहे हैं। उन्होंने इस अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर गांधी स्मारक समिति के अध्यक्ष,सचिव, उप महापौर, स्वाधीनता संग्राम सेनानी के परिजन, जिला प्रशासन के पदाधिकारी एवं शहर के गणमान्य व्यक्ति पर उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन आदित्य मानस के द्वारा किया गया।
