सारी तैयारियां पुरी। जनता से रूबरू होंगे।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
लौरिया( पच्छिम चम्पारण) जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के आगमन को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।साहूजैन स्टेडियम में कार्यक्रम को लेकर मंच तथा पंडाल बनाए गए हैं।त्वरण द्वार बैनर पोस्टर से लौरिया को पाट दिया गया है।
कार्यक्रम संबंधित जानकारी कार्यकर्ताओं द्वारा दिए गए।उनके द्वारा बताए गए की लौरिया में जनता और कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और उन्हें संबोधित करेंगे। प्रशांत किशोर के आगमन को लेकर मंगलवार को साहूजैन में जनसुराज पार्टी की एक बैठक हुई। जिसमें कहा गया कि श्री कुमार के जनसभा को संबोधित करेंगे।
उनकी जनसभा में अधिक से अधिक लोग पहुंचे और कैसे इसे सफल बनाया जाए को लेकर समीक्षात्मक बैठक में प्रखंड और सभी पंचायतों से आए नेताओं और कार्यकर्ताओं से वरीय पदाधिकारियों ने मंथन की।
बैठक में गया कि सभी कार्यकर्ताओं का प्रशांत किशोर के लौरिया आगमन से पार्टी में एक नया उमंग और संचार आ गया है। बैठक में अब्बास अहमद कामरान अजीज सचिंद्र पांडे गुलरेज शमीम अभिजय सिंह दीपक गुप्ता शमशाद अली अभिनंदन कुमार अभय पासवान आशीष चौबे संदिप ठाकुर गुल अनवर खान सहित अन्य उपस्थित रहे।