स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार सभी शराब कारोबारीय़ो को भेजा जेल।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
लौरिया( पच्छिम चम्पारण) स्थानीय पुलिस ने संध्या गशती के दौरान अलग अलग जगहों से चार लोगों को देशी शराब के साथ पकड़ने में सफलता पाई है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया की सिरकहिया धांगडटोली से श्री साह के पुत्र बुधनसाह एवं लंगड़ी गांव निवासी स्व रामनाथ राम के पुत्र भुआली राम के पास से पचपन लीटर तथा नगर पंचायत लौरिया के पकडी गांव निवासी स्व बाबुलाल राउत के पुत्र भगरासन राउत एवं लव-कुश कुमार को सतर लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।चारों पर विधिसंगत कारवाई करते हुए न्यायालय में भेजा गया है।तथा सघन चेकिंग अभियान जारी रहेगी।