बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
लौरिया(पच्छिम चम्पारण)
स्थानीय व्लौक चौक के पास एसबीआई के एटीएम के पास पैसा निकालने गये एक युवक को जानकारी देने के बहाने एटीएम बदलकर खाते से चालीस हजार रुपए उड़ानें का मामला प्रकाश में आया है।
इस संबंध में पीड़ित सैदुललाह ने लौरिया थाने में इसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।
पीड़ित सैदुललाह साठी थाने के परसौना वार्ड सात के निवासी हैं।बीते तीन मार्च दिन सोमवार को ग्यारह बजे लगभग लौरिया बलौक चौक अवस्थित एसबीआई के एटीएम के पास गया था तभी एक अज्ञात ने जानकारी मांगी जाने के बहाने एटीएम बदलकर एटीएम लेकर नौ दो ग्यारह हो गया बाद में मैसेज आया कि चार बार में चालीस हजार की राशि चार बार निकाल लिया गया है
इस संबंध में थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया की मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।