संदिग्ध स्थिति में हुई एक किशोरी की मौत,जांच शुरू
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया (पच्छिम चम्पारण)
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रानी पकड़ी गांव में रात एक किशोरी की संदिग्ध स्थिति
में मौत हो गई। मृतिका की पहचान स्वर्गीय लक्ष्मण महतो
की पुत्री,सहमती कुमारी,उम्र 17 वर्ष के रूप में की गई है।
मुफस्सिल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराकर परिजनों को सौंप दिया।मृतिका की मां मराछी देवी ने संवाददाता को बताया कि उनके पति की मृत्यु पहले हो चुकी है,घर से कुछ दूरी पर उनका बथान है,जहां से कुछ दूरी पर उनकी पुत्री अचेतावस्था जमीन पर
पड़ी थी,इसको देखकर उन्होंने शोर मचाया तो गांव के लोग पहुंचे और जल्दी-जल्दी सरकारी मेडिकल कॉलेजअस्पताल ले गए,जहां चिकित्सकों ने देखकर उसे मृत् घोषित कर दिया।