जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक सम्पन्न।
जिला पदाधिकारी ने दिया आवश्यक दिशा-निर्देश।
बैठक में अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित तथा कार्य प्रगति ठीक नहीं रहने के कारण निदेशक, आर. सेटी, बेतिया के विरूद्ध निलंबन का प्रस्ताव समर्पित करने का दिया निर्देश।
अनुपस्थिति को लेकर डीपीएम, जीविका के वेतन पर रोक सहित शोकॉज करने का निर्देश।
अनुपस्थित बैंक के अधिकारियों के विरुद्ध उनके राज्य उच्च अधिकारियों द्वारा कारण बताओं नोटिस जारी करने का निर्देश।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया(पच्छिम चम्पारण) जिला पदाधिकारी, श्री धर्मेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
इस बैठक में नगर आयुक्त, नगर निगम बेतिया, वरीय उप समाहर्ता, बैकिंग, अग्रणी जिला अधिकारी भारतीय रिजर्व बैंक, जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड, अग्रणी जिला प्रबंधक एवं विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयक उपस्थित थे।
अग्रणी जिला प्रबंधक, श्री सतीश कुमार द्वारा अवगत कराया गया जिले का साख जमा अनुपात 85.45 प्रतिशत है जो कि बिहार में तीसरे स्थान पर है। साथ ही अन्य एजेंडाओं के बारे में भी अवगत कराया गया।
जिला पदाधिकारी ने सभी बैंक के अधिकारियों को निर्देशित किया कि यदि प्रशासन से किसी प्रकार का सहयोग की अपेक्षा हो तो वह इस बैठक के माध्यम से अवगत कराएं जिससे प्रशासन बैंकों को सहयोग प्रदान कर सके।
उन्होंने अग्रणी जिला प्रबंधक को निर्देश दिया कि कार्य प्रगति की पीपीटी अच्छे तरीके से तैयार करें। पीपीटी में स्लाइड एकदम एजेंडावार और स्पष्ट रहे।
बैठक में अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित तथा विगत बैठक में प्रगति ठीक नहीं रहने के कारण निदेशक, आर. सेटी, बेतिया के विरूद्ध निलंबन का प्रस्ताव समर्पित करने का निर्देश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया। वहीं अनाधिकृत अनुपस्थिति को लेकर डीपीएम, जीविका के वेतन पर रोक सहित शोकॉज करने का निर्देश भी दिया गया। इसके साथ ही बैठक में अनुपस्थित बैंक के अधिकारियों के विरुद्ध उनके राज्य उच्च अधिकारियों द्वारा कारण बताओं नोटिस जारी करने हेतु निर्देशित किया गया।