बेतिया में हथियार लहराते हुए युवक का तस्वीर वायरल होने के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया (पच्छिम चम्पारण)
स्थानीय कालीबाग थाना अध्यक्ष को व्हाट्सएप के माध्यम से एक व्यक्ति द्वारा पिस्टल के साथ फोटो खींचा हुआ मैसेज प्राप्त हुआ, जिसका सत्यापन किया गया, सत्यापन के क्रम में एक व्यक्ति हाथ में देसी कट्टा लिए हुए नजरआया,जिसका नाम
गुलजारअंसारी,उम्र 19 वर्ष, पिता,सगीरअंसारी,साकिन, गडावानटोली,वार्ड नंबर 10 कालीबाग,बेतिया,पश्चिम चंपारण पाया गया,उस देसी कट्टा के संबंध में उससे पूछा गया है तो उसने बताया कि उक्त देसी कट्टाअपने विधि विरुद्ध दोस्त को दे दिया है।
जांच के क्रम में पाया गया कि
घर के पीछे झाड़ी में एक पॉलिथीन में लपेटा हुआ मिला जिसमें देसी कट्टा पाया गया।
इस छापेमारी के क्रम में, थानाअध्यक्ष केअलावा सभी थाना स्टाफ,गार्ड उपस्थित थे।