थाना भवन को नवलपुर बाजार से दूर ले जाने पर गोलबंद हुए ग्रामीण।

थाना भवन को नवलपुर बाजार से दूर ले जाने पर गोलबंद हुए ग्रामीण।

Bettiah Bihar West Champaran

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट!

योगापट्टी(पच्छिम चम्पारण)
योगापट्टी प्रखंड क्षेत्र के नवलपुर थाना को नवलपुर बाजार से दूर ले जाने पर ग्रामीण गोल बंद हो गए हैं। ग्रामीणों में बताएं कि नवलपुर बाजार के अगल-बगल तमाम सरकारी जमीन है। यहां पर ही थाना भवन बनवाया जाए। जानकारी देते हुए नवलपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संतोष राम ने बताया की अगर नवलपुर बाजार से दूर थाना बनाया जाएगा तो नवलपुर बाजार पूरा तरह से असुरक्षित हो जाएगा यहां पर स्कूल,गैस एजेंसी,बैंक सहित बाजार में दूर-दूर से व्यवसायी लोग आते हैं। थाना दूर हो जाने से यह सभी असुरक्षित हो जायेंगे। गोलबंद हुए ग्रामीण सहित जनप्रतिनिधियों ने नवलपुर बाजार के आस-पास हि। नवलपुर थाना का भवन बनवाने की मांग किया इसका लिखित आवेदन एक योगापट्टी अंचलाधिकारी को दिया।मौके पर कृष्णा यादव,भुटी यादव,अजय कुमार,सुमन यादव,रामधनी यादव,ओमप्रकाश राय,सुरेश यादव,सूर्य मुखिया,रवि कुमार,मुहम्मद अख्तर आलम,रमेश यादव,सुरेंद्र प्रसाद आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *