नौतन के शिवराजपुर गांव में पिछले कई दिनों से भीषण बाढ़ के कारण बांध पर गुजरा कर रहे लोगों के बिच खाद्य सामग्री वितरण।

नौतन के शिवराजपुर गांव में पिछले कई दिनों से भीषण बाढ़ के कारण बांध पर गुजरा कर रहे लोगों के बिच खाद्य सामग्री वितरण।

Bihar West Champaran

ब्यूरो रिपोर्ट,वकीलुर रहमान खान, बेतिया: नौतन बैरिया विधानसभा के अंतर्गत शिवराजपुर एव मंगलपुर बांध पे रह रहे लोगो के बिच आफताब रौशन सेवा केन्द्र(ट्रस्ट) के राष्ट्रीय सचिव मो साहेब एस एस खान उर्फ़ आफताब रौशन जी के द्वारा लगातार बाढ़ पिंडित लोगो में खाने की सामग्री वितरण किया जारहा है आलू, पियाज नमक चूड़ा, मिट्ठा, साबुन सभी गरीब असहायों में बाटा गया साथ ही इस ट्रस्ट के राष्ट्रीय सचिव आफताब रौशन जी ने बताया की जब तक बाढ़ का समस्या है मै प्रतिदिन कुछ ना कुछ बाढ़ से ग्रसित लोगो तक खाने की सामग्री एव मेडिसिन मास्क,साबुन सैनेटाइजर उपलब्ध कराते रहूँगा।

(ट्रस्ट)के सलाहकार एव मेडिकल डिपार्टमेंट से संबंधित सफीक आलम ने कहा अगर कोई भी गरीब मजदूर बेसहारा को अगर स्वास्थ्य से संबंधित कोई भी समस्या होता है तो मै हरदम आफताब रौशन सेवा केन्द्र(ट्रस्ट) के तरफ से आप सभी लोगो का 24 घण्टा मेडिकल से मदद करता रहूँगा।
वही (ट्रस्ट)के सदस्य मो सादिक ने कहा की आफताब रौशन सेवा केन्द्र(ट्रस्ट) बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है इस (ट्रस्ट)के द्वारा गरीब असहायों को पड़ने के लिये बाहर भेजा जाता है वह भी फ्री में और साथ ही गरीब लड़कियो का शादी विवाह भी कराया जाता है।और आप सभी के बिच हरदम खाने की सामग्री हरदम उपलब्ध कराते रहेगे पड़ने वाले बच्चों को फ्री में मोटिवेश्नल क्लास भी कराया जाता है।
इस (ट्रस्ट) के सदस्य मो सहनवाज आलम ने बताया की इस ट्रस्ट के माध्यम से पुरे बिहार में मास्क साबुन सैनेटाइजर एव खाने की सामग्री बाढ़ पिंडित एव लॉक डाऊन से परेशान रिक्शा ऑटो एव मजदूर बेसहारा लोगों के बिच खाने की सामग्री भारी संख्या में उपलब्ध कराया गया है।साथ ही ट्रस्ट के सदस्य अरुण कुमार,सनसरैया पंचायत से 9 नंबर वार्ड के सदस्य बृजेस कुमार सहनवाज राजा साहिल खान आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *