निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान हमारी सर्वोच्च जिम्मेदारी : जिला निर्वाचन पदाधिकारी।

निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान हमारी सर्वोच्च जिम्मेदारी : जिला निर्वाचन पदाधिकारी।

Bettiah Bihar West Champaran

निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान हमारी सर्वोच्च जिम्मेदारी : जिला निर्वाचन पदाधिकारी।

सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन सतर्कता, निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ करें।

विधान सभा चुनाव-2025 : सेक्टर व पुलिस पदाधिकारियों का प्रशिक्षण सम्पन्न।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

बेतिया(पच्छिम चम्पारण):- बिहार विधान सभा आम निर्वाचन-2025 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने की तैयारी जिले में जोरों पर है। इसी क्रम में आज स्थानीय प्रेक्षा गृह में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, श्री धर्मेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस कार्यशाला में जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों (01 से 09) के सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी, निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस निरीक्षक, थानाध्यक्ष, उड़नदस्ता दल (FST) एवं स्थैतिक निगरानी दल (SST) के सदस्य, उत्पाद अधीक्षक मद्यनिषेध तथा विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारी शामिल हुए।

प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री धर्मेन्द्र कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बेतिया, डॉ. शौर्य सुमन, पुलिस अधीक्षक, बगहा, श्री सुशांत कुमार सरोज सहित कई वरीय जिलास्तरीय पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

अपने संबोधन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि निर्वाचन लोकतंत्र की आत्मा है और इसे पूरी निष्पक्षता व पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्यों में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन सतर्कता, निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ करें।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि आचार संहिता के उल्लंघन पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करनी होगी। साथ ही, संवेदनशील और अति-संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया।

पुलिस अधीक्षक, बेतिया, डॉ. शौर्य सुमन ने कानून-व्यवस्था की मजबूती और निष्पक्ष मतदान के लिए पुलिस की भूमिका पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि चुनावी प्रक्रिया के दौरान गड़बड़ी फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।

वहीं, पुलिस अधीक्षक, बगहा, श्री सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि पुलिस-प्रशासन का दायित्व है कि आम मतदाता भयमुक्त होकर मतदान कर सके। उन्होंने सभी सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को सुरक्षा प्रबंधन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

प्रशिक्षण कार्यशाला के दौरान अनुमण्डल पदाधिकारी, नरकटियागंज, श्री सूर्य प्रकाश गुप्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी, श्री लालबहादुर राय, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, श्री यशलोक रंजन एवं श्री विवेक कुमार सिंह ने चुनावी प्रक्रियाओं की बारीकियों से अवगत कराया।

इसके साथ ही जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, श्री अभिषेक कुमार मिश्र ने तकनीकी पहलुओं, ईवीएम के उपयोग, मतदान केन्द्रों पर आईटी समर्थन तथा सी-विजिल ऐप और ऑनलाइन निगरानी तंत्र के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी।

प्रशिक्षण कार्यशाला में सभी पदाधिकारियों ने आगामी विधान सभा आम निर्वाचन-2025 को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए अपनी जिम्मेदारियों के प्रति प्रतिबद्धता जताई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अंत में कहा कि सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का समन्वय ही निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और भयमुक्त मतदान की गारंटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *