घर में नंगा बिजली के तार से सटकर महिला की हुई मौत।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
सिकटा(पच्छिम चम्पारण)
बलथर थाना के परसौनी गांव में नंगा बिजली का तार से करंट लगने से एक महिला शेषननाथ यादव की पत्नी, रीना देवी,उम्र 40 वर्ष की मौत हो गई।परिजन शव का पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया।संवाददाता को ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार,शेषनाथ यादवअपने 8 वर्षीय बालक को रेबीज का टीका दिलाने के लिए सिकटा अस्पताल गए थे,जब वह दोपहर घर पर लौटे तो उनकी पत्नी बिजली के करंट लगने से मृत्यु हो चुकी थी।
मृतिका के भाई जो नेपाल के परसा के कालिकामाई गांवपालिका के निवासी हैं, अजय यादव ने पुलिस की सूचना दी कि उनकी बहन की मृत्यु बिजली के करंट से हो गई है।