लौरिया में 328 टैबलेट मिले स्कूलों को, शिक्षकों को दी जाएगी डिजिटल ट्रेनिंग।

लौरिया में 328 टैबलेट मिले स्कूलों को, शिक्षकों को दी जाएगी डिजिटल ट्रेनिंग।

Bettiah Bihar West Champaran लौरिया

लौरिया में 328 टैबलेट मिले स्कूलों को, शिक्षकों को दी जाएगी डिजिटल ट्रेनिंग।

लौरिया से राजा मिश्रा के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।

लौंरिया (पश्चिमी चंपारण)
बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के निर्देश पर बुधवार को लौरिया प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में कुल 328 टैबलेट का वितरण किया गया। प्राथमिक और मध्य विद्यालयों को दो-दो टैबलेट तथा माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों को छात्र संख्या के अनुसार दो से तीन टैबलेट उपलब्ध कराए गए।
वितरण कार्यक्रम में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनीषकर, डाटा ऑपरेटर श्याम प्रसाद कुशवाहा, विकास मिश्रा, अवहर हुसैन, मनीष कुमार वर्मा और डॉ. दुर्गा दत्त पाठक समेत बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएँ मौजूद रहे। अधिकारियों ने बताया कि टैबलेट वितरण से संबंधित पूरा रिकॉर्ड जिला और प्रखंड स्तर पर सुरक्षित रखा जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि टैबलेट का बेहतर उपयोग सुनिश्चित करने के लिए प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों को विशेष डिजिटल प्रशिक्षण दिया जाएगा। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार का मकसद शिक्षा में तकनीक को बढ़ावा देकर विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण और आधुनिक शिक्षा उपलब्ध कराना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *