सघन शहरी क्षेत्र की प्रमुख सड़कों के रिपेयरिंग कर मोटरेबल होने से राहगीर और नागरिकों को हो रही सुविधा: गरिमा
आम जनता की परेशानी को दूर करने के लिए महापौर की पहल पर नगर निगम बोर्ड ने किया है प्रस्ताव पारित।
सघन शहरी क्षेत्र की बदहाल आधा दर्जन सड़कों को पीचिंग कर मोटरेबल बनाने के जीर्णोद्धार कार्य का महापौर ने किया दल बल सहित किया निरीक्षण।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया(पच्छिम चम्पारण/ बेतिया नगर निगम के महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि वर्षों से बदहाल दर्जनाधिक शहरी सड़कों का तत्काल नया निर्माण संभव नहीं हो पाने और आम जनता को हो रही परेशानी को लेकर करीब दर्जनभर बदहाल सड़कों को पीचिंग कर मोटरेबल बनाने का निर्णय लिया गया था। जिससे कि नगर निगम क्षेत्र के जनता जनार्दन के साथ आम राहगीरों की परेशानी दूर हो सके। इसको लेकर उनके द्वारा सभी मुख्य शहरी सड़कों को गड्ढा मुक्त और मोटरेबल बनाने की पहल करते हुए नगर निगम बोर्ड से करीब दर्जन भर बदहाल लिंक रोड को रिपेयरिंग कर मोटरेबल बनाने के कार्य पारित कराया गया था। महापौर श्रीमति सिकारिया ने बताया कि इसको लेकर सघन शहरी क्षेत्र की बदहाल सड़कों के जीर्णोद्धार के कार्य को तेज कर दिया गया है। महापौर श्रीमति सिकारिया ने बताया कि आम जनता की परेशानी को दूर करने के लिए उनकी इस पहल को नगर निगम बोर्ड ने सहमति देते हुए इसके प्रस्ताव को पारित किया है।
उन्होंने बताया कि सघन शहरी क्षेत्र की प्रायःसभी प्रमुख सड़कों के मोटरेबल बन जाने से राहगीर और नागरिकों की परेशानी खत्म हो गयी है। महापौर ने बताया कि इनमें
नगर के राजगुरू चौक से कालीबाग मंदिर गेट होते हुए कालीबाग थाना चौक तक और कालीबाग मंदिर गेट से जोड़ा ईनार चौक होते हुए किशुन बाग चौक तक की सड़क की मरम्मति के लिए कुल 12.77 लाख खर्च से कार्य किया जा रहा है। इसी प्रकार इलमराम चौक से द्वारदेवी चौक तक सड़क मरम्मति कार्य को कुल 4,13,600 रूपये से और इलमराम चौक से नाजनी चौक होते हुए खुदाबख्श चौक सड़क मरम्मति कार्य के लिए 14,27,600 के खर्च किया जा रहा है। महापौर श्रीमति सिकारिया ने बताया कि इसी प्रकार नगर के तीन लालटेन चौक से जोड़ा शिवालय मंदिर एवं मयूर वस्त्रालय से हजारीमल धर्मशाला के गेट तक एवं तीन लालटेन चैक से चर्च होते हुए राजगुरू चौक तक एवं सोवाबाबु चौक से लाल बाजार चौक होते हुए आदित्य गारमेंट दुकान तक के सड़क की मरम्मति कार्य पर कुल 11.07 लाख लागत से पीचिंग कार्य कराया जा रहा है। महापौर श्रीमति सिकारिया ने बताया कि नगर के जनता सिनेमा चौक से नेपाली चौक तक सड़क मरम्मति कार्य पर 2,41,900 रूपये खर्च की गई है। इसी प्रकार तीन लालटेन चौक से संत तेरेसा गर्ल्स प्लस टू गेट से उत्तरी द्वारदेवी चौक होते हुए नन्दलाल पुल तक सड़क मरम्मति कार्य के लिए करीब 12.42 की लागत से कार्य कराया जा रहा है।