पिस्टल और राइफल लहराने का वीडियो वायरल होने पर युवक हुआ गिरफ्तार,एक हुआ फरार।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया(पच्छिम चम्पारण)
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पॉलिटेक्निक कॉलेज के लॉज के पास राइफल और पिस्तौल लहराने का वीडियो वायरल होने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। एसडीपीओ विवेक दीप ने संवाददाता को बताया कि मझौलिया थाना क्षेत्र के चेलाभार निवासी, शशिकांत को रामनगर से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने रायफलऔर पिस्टल भी जप्त कर ली है।यह मामला महनागनी वार्ड 10 निवासी,राजेंद्र महतो की पत्नी,जागमाता देवी ने शिकायत दर्ज कराई थी। एसडीपीओ ने संवाददाता को बताया कि 6 सितंबर को एक वीडियो प्रसारित हुआ,जिसमें एक व्यक्ति राइफल और दूसरा पिस्टल लिए हुए था, जांच में यह स्पष्ट हुआ कि वीडियो महनागनी पॉलिटेक्निक कॉलेज के समीप का है।सत्यापन के दौरान पुलिस ने शशिकांत और सूर्यकांत की पहचान की, शशिकांत को गिरफ्तार कर लिया जबकि सूर्यकांत फरार बताया जा रहा है।