हम सब की यही पुकार, नहीं सहेंगे कीचड़ की मार, बदहाल सड़कों से त्रस्त ग्रामीणों का हंगामा।
रमेश ठाकुर के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
गौनाहा(पच्छिम चम्पारण):-प्रखंड क्षेत्र के परसा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 8 और 9 के ग्रामीणों ने मंगलवार को जर्जर सड़क की समस्या को लेकर प्रखंड मुख्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया। हाथों में तख्तियां और छोटे-छोटे बच्चों के साथ पहुंचे ग्रामीणों ने गेट के बाहर जोरदार नारेबाजी की—
“हम सब की यही पुकार, नहीं सहेंगे कीचड़ की मार।”
ग्रामीणों ने बताया कि यह समस्या कोई नई नहीं है। हर साल बरसात में सड़क पर कीचड़ और जलजमाव की वजह से पूरा इलाका नरक जैसा हो जाता है। बच्चों को स्कूल जाने में घंटों की मशक्कत करनी पड़ती है, जबकि मरीजों को अस्पताल ले जाना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं होता। आपात स्थिति में एम्बुलेंस तक गांव तक नहीं पहुंच पाती। गैस वितरण वाहन और स्कूल वाहन भी गांव में आने से कतराते हैं।
ज्ञापन सौंपते हुए ग्रामीणों ने बीडीओ गौनाहा को बताया कि वार्ड 8 और 9 की सड़क कई वर्षों से अधर में लटकी हुई है। लोग मजबूरन घरों में कैद होकर रह जाते हैं। इस कारण दैनिक कार्य भी बुरी तरह प्रभावित होते हैं। ग्रामीणों ने कहा कि उनकी परेशानी सुनने वाला कोई नहीं है।
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही सड़क निर्माण की दिशा में ठोस कदम नहीं उठाया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि जब तक सड़क का निर्माण नहीं हो जाता, तब तक बच्चों की पढ़ाई, गांव की दिनचर्या और आम जीवन कठिनाईयों से जूझता रहेगा।
ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की है, ताकि आने वाले दिनों में लोगों को राहत मिल सके और गांव का सामान्य जीवन पटरी पर लौट सके।