दिल्ली से लौंरिया अपने घर लौटते समय ट्रेन हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल, कटा पैर।
लौरिया से राजा मिश्रा के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया(पच्छिम चम्पारण)
दशहरा का त्योहार मनाने के लिए दिल्ली से घर लौट रहे एक प्रवासी युवक के साथ बड़ा हादसा हो गया। दिल्ली से गांव आने के दौरान वह ट्रेन से गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गया। हादसे में उसका पैर का पंजा कट गया और स्थिति गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार, लौरिया थाना क्षेत्र के धोबनी पंचायत स्थित रमौली बेलवा गांव वार्ड संख्या एक निवासी पिंटू राम (38 वर्ष), पिता रामनाथ राम, शनिवार को दिल्ली से ट्रेन द्वारा अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान गोरखपुर के नजदीक ट्रेन से गिर जाने पर वह गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना में उनका पैर का पंजा कट गया।
गोरखपुर पुलिस ने तत्काल उन्हें एम्स गोरखपुर में भर्ती कराया। वहीं से पिंटू राम ने अपनी बहन माधोला देवी, जो दिल्ली में रहती हैं, को फोन कर पूरी घटना की जानकारी दी। प्राथमिक उपचार के बाद परिजनों के अनुरोध पर सोमवार को उन्हें लौरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां से चिकित्सकों ने हालत नाजुक देखते हुए बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया।
परिजनों ने बताया कि पिंटू राम बीते आठ महीने से दिल्ली में पत्नी व बहन-बहनोई के साथ रहकर पेंटिंग का कार्य कर जीवनयापन कर रहे थे। दशहरा की छुट्टियों में अकेले ही गांव लौटते समय यह हादसा हो गया।
पिंटू राम चार बच्चों के पिता हैं, जिनमें तीन बेटियां और एक बेटा शामिल है। वह परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य हैं। दुर्घटना के कारण पूरे परिवार की चिंता बढ़ गई है, क्योंकि उनकी रोजी-रोटी पेंटिंग के काम पर ही निर्भर है।