वर्षा में नीम का पेड़ गिरने से पेड़ से दब कर एक किशोरी की हुई मौत।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट। जोगापट्टी(पच्छिम चम्पारण)
भयंकर वर्षा होने के कारण जोगापट्टी प्रखंड के नवगावां गांव में घर पर नीम का पेड़ गिरने से एक किशोरी की मौत हो गई,वहीं दो महिलाएं जख्मी हो गईं।मृत किशोरी की पहचान नवागांवां निवासी, प्रहलाद प्रसाद शाह की पुत्री,प्रेम शिला देवी के रूप में की गई है।मृतक की बड़ी बहन,पुनीता कुमारी और दुलारी देवी नौगावान निवासी भी बुरी तरह घायल हो गई है। जख्मी लोगों में दोनों की स्थिति गंभीर बताई गई है। ग्रामीणों के सहयोग से मृतिका के साथ घायल पुनीताऔर दुलारी देवी को निकाल लिया गया,सभी को स्थानीय सीएएचसी में इलाज के लिए ले जाया गया। डॉक्टर के नहीं होने से काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।परिजनों के द्वारा दोनों को जीएमसीएच ले जाया गया,जहां उन दोनों का इलाज चल रहा है।वही सीएचसी में किसी भी डॉक्टर के नहीं रहने पर ग्रामीणों द्वाराअस्पताल में हंगामा करने की भी सूचना मिली है।