शादी समारोह में आए एक वृद्ध महिला का बस से कुचलकर हुई मौत।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया (पच्छिम चम्पारण)
स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के हरवाटिका चौक स्थित वैष्णवी देवी दुर्गा मंदिर के पास बस से कुचलकर वृद्ध महिला की मौत हो गई। घटना के बारे में संवाददाता को पता चला है कि मृत महिलाअपने भतीजे की शादी में शामिल होने के लिए दिल्ली से बेतिया आई हुई थी।मृतिका की पहचान बानूछप्पर थाना क्षेत्र के हाजमाटोला वार्ड नंबर 27 के अशोक कुमार पांडे की पत्नी सावित्री देवी,उम्र 60 वर्ष बताई गई है।मृत्यु के बाद चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया,जबकि घटना की सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाना के अपर थानाअध्यक्ष कंचन भास्कर दलबल के साथ मौके पर पहुंचे।मृतिका के शव को कब्जे में लेकर जीएमसीएच में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया। बारात निकलने से पहलेअपने पति के साथ बाईक पर सवार होकर शादी के मौका पर न्योता का सामान खरीदने के लिए हरीवाटिका चौक पर गई हुई थी,तभी बस स्टैंड से निकाल कर एक बस उनको कुचल दिया,जिससे उस वृद्ध महिला की घटनास्थल पर ही मौत होगई।अपरथानाअध्यक्ष ने संवाददाता को बताया कि बस को जप्त कर लिया गया है।मृतका की मौत की खबर दूल्हे और उनके संबंधियों को नहीं दी गई,बारातअपने पूरे तामझाम के साथ गंतव्य स्थान पर चली गई।
