पश्चिमी चंपारण के गौनाहा प्रखंड अंतर्गत माधोपुर उर्दू विद्यालय के भवन निर्माण में हो रहा है भारी धांधली।

Bettiah Bihar West Champaran

विभाग के मिली भगत से संवेदक कर रहा मनमानी:- ग्रामीण।

विभाग के सभी मानकों की धज्जियां उड़ाते हुए हो रहा है निर्माण कार्य।

रामनगर से ठाकुर रमेश शर्मा के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।

रामनगर /गौनाहा(पश्चिमी चंपारण)

गौनाहा प्रखंड के माधोपुर पंचायत के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय मौज माधोपुर उर्दू में 26 लाख के लागत से एल, ई, ओ, विभाग द्वारा दो मंजिला भवन निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिसमें स्थानीय लोगों के कथना अनुसार व स्थानीय मीडिया कर्मियों के पड़ताल के मुताबिक यह बात खुलासा हुआ है कि निर्माण कार्य में विभाग के सभी नियमों को तक पर रखकर संवेदक द्वारा मनमाने ढंग से निर्माण कार्य करवाया जा रहा हैं।

जैसा के निर्माण स्थल पर निर्माण संबंधित बोर्ड नहीं लगाना, निर्माण कार्य में सिल्ट बालू का प्रयोग करना, कार्य स्थल पर इस्तेमाल हो रहा है दो नंबर ईट का होना, बिना किसी मापदंड के गवार लोगों को निर्माण कार्य सौंप देना जैसे अनेकों अनिमित्ता कार्य स्थल पर उजागर हो रहा है। निर्माण कार्य से संबंधित तकनीकी सहायक एल ई ओ विभाग प्रमोद कुमार ने बताया कि निर्माण कार्य प्रगति पर है।

छत की ढलाई और सरिया हम अपने देखरेख में करवाए हैं लेकिन उसके बाद संवेदक द्वारा कैसे और किस तरह काम करवाया जा रहा है हाल फिलहाल में मुझे कोई जानकारी नहीं है। वहीं स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि रानू मिश्रा वा विद्यालय के प्रधानाध्यापक नौशाद आलम द्वारा बताया गया की योजना संबंधित एस्टीमेट दिखाने को कहा गया लेकिन ना तो संवेदक और ना ही विभाग के द्वारा योजना संबंधित कोई भी एस्टीमेट प्रस्तुत किया गया। स्थानीय लोग भी इस निर्माण कार्ड से असंतुष्ट हैं लेकिन इसके बावजूद भी विभागीय मिली भगत से संवेदक द्वारा मनमाने ढंग से निर्माण कार्य करवाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *