JNU  में नकाबपोशों ने किया हमला , लगभग 20 से ज्यादा घायल

JNU में नकाबपोशों ने किया हमला , लगभग 20 से ज्यादा घायल….

National News

यह बड़ी ही दुःख की बात है की आज दिनांक ०५.०१.२०२० के शाम में JNU के हॉस्टल में कुछ नकाबपोशों ने घुसकर हमला कर दिया । ये वही छात्र है जिन्होंने आजतक इतनी सारी धरना प्रदर्शन किया है लेकिन इन्होने कभी अहिंसा को नहीं चुना लगता है सरकार उसी का इनाम इन्हे दे रही है।
इस घटना में JNUSU के अध्यक्ष आईसी घोष ,प्रोफेसर के साथ-साथ कई विद्यार्थी बुरी तरह घायल हो गए है ।

अब सवाल इस बात को लेकर खड़ा हो रहा है की आखिर ये हमला किया कौन और इस हमले के पीछे किसका हाथ है ।
JNSU ये दवा कर रही है की इन सब के पीछे ABVP का हाथ है अब इसमें सच्चाई कितनी है वो तो जाँच के बाद ही पता चल पायेगी।
दूसरी तरफ इस बात को लेकर जोड़ो पर चर्चा है की जब देश की राजधानी के इतनी बड़ी विश्वविधालय में जब छात्र सुरक्षित नहीं है तो वे दूसरे जगह कैसे सुरक्षित रह सकते है ।
बने रहिये हमारे साथ जल्द ही इसपर ज्यादा जानकारी लेकर हाजिर होते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *