
बेतिया ब्यूरो, वकीलुर रहमान
बेतिया: भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा रविवार को रेड क्रॉस भवन में गरीब असहाय लोगों के बीच 100 कंबल एवं मच्छरदानी वितरण किया गया। वितरण कार्यक्रम में सोसायटी के चेयरमैन जगदीश प्रसाद किशन एवं सचिव जगमोहन कुमार ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा परम सेवा है।
रेड क्रॉस पीड़ित मानवता की सेवा के लिए संकल्पित संस्था है प्रबंध समिति के सदस्यों द्वारा चिह्नित गरीब, असहाय, जरुरतमंदों को उपलब्ध कराये जाते है, कार्ड के आधार पर यह वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ है।
मौके पर उपस्थित प्रबंध समिति सदस्य डॉ. हृदयनारायण प्रसाद, सैयद शकील अहमद, सत्येन्द्र शरण, सूर्यकान्त मिश्र, नन्दकिशोर प्रसाद, सुरैया शहाब, आजीवन सदस्य, लालबाबु प्रसाद, शहाबुद्दीन अहमद, मो. आरिफ, जमाल अख्तर, रेणुका भट्ट, रेड क्रॉस यूथ क्लब के दीपक कुमार सिंह, राकेश कुमार, विकास कुमार, विरेन्द्र साह, अभिषेक कुमार, अमित कुमार, कहकशाँ नूर, प्रगति कुमारी इत्यादि का इस कार्यक्रम में सराहनीय योगदान रहा।