ब्यूरो रिपोर्ट, बेतिया: प्रखंड मुख्यालय लौरिया मे ब्लॉक चौक से होते हुए बाज़ार सहित प्रभु चौक तक शनिवार की संध्या पर माँ भारती के वीर सपूतों के तस्वीर पर युवा नेता मनीष कश्यप के नेतृत्व में नवयुवकों दा्रा शहीद जवानों को पुष्प अर्पित कर कैंडल जलाकर विनम्र श्रद्धांजलि दी। इस बीच भारत माता की जय तथा अमर रहे के गगनभेदी नारे लगाए गए । वही चीन के बिरोध में सैकड़ो कार्यकर्ता मशाल जुलूस में शामिल होकर बिरोध भी दर्ज कराई। साथ ही चाइनीज वस्तु का बहिष्कार का संकल्प लिया। चीन सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। वही उपस्थित युवा शक्ति के वरिष्ट कार्यकर्ता मनीष कश्यप ने कहा की चीन द्वारा भारतीय सैनिकों को धोखा से वार किया गया है।
भारतीय सैनिकों का बलिदान व्यर्थ नही जाएगा। सैनिको की शहादत का बदला चुनचुन कर लिया जाय। ऐसे स्थिति में चीन को सबक मिलना जरूरी है। वही अम्बुज ठाकुर ने कहा कि हमारे भारतीय सेना के दुश्मनों के घर मे घुसकर मारने की कला अच्छी तरह से आती है।
धोखेबाज चीन के कथनी व करनी में बहुत अंतर है। चीन की दादागिरी को खत्मा करने का सही समय आ गया है। हम सभी भारतीय अपने प्रधानमंत्री के हर निर्णय पर उनके साथ खड़े हैं। मौके पर नितेश राणा, बिट्टू दुबे, सतीश ठाकुर, संजय यादव, अतुल, संदीप ठाकुर, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व आमजन मौजूद रहे।