ब्यूरो रिपोर्ट, बेतिया: एम जे के हॉस्पिटल के 6 नंबर केट बेतिया मेडिकल के प्रिंसिपल के आदेशानुसार बंद कर दिया गया है जबकी ये गेट बंद करने का आदेश ना तो जिला प्रशासन ने दिया है और ना ही किसी नेता ने अपने मर्जी से प्रिंसिपल ने गेट को सभी तरीके से पैक करवा दिये जिससे हॉस्पिटल के मरीजो को बाहर आने जाने में बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वही लोगो का कहना था की रमना के कोने से रात्रि में आने जाने में मरीज लोग नसेड़ी एव चोरो का सीकार होते है और साथ ही सभी दावा हॉस्पिटल में उपलब्ध नहीं होने पर बाहर से दावा लेने के लिये 6 नंबर केट के ऊपर से लोग तड़पकर जारहे है।
जिससे लोगो की जान का खतरा बना हुआ है जिसको लेकर मरीज एव स्थानीय लोगो ने जमकर हँगामा किया जब इसकी जानकारी समाजसेवी आफताब रौशन सेवा केन्द्र(ट्रस्ट)के राष्ट्रीय सचिव मो साहेब एस एस खान उर्फ़ आफताब रौशन जी को हुआ तो फौरन वहा पहुचकर मामला को समझ बूझकर उग्र हुवे लोगो को शांत कराया और हॉस्पिटल के 6 नंबर केट के गार्ड से बात की तो गार्ड ने बताया की हॉस्पिटल के प्रिंसिपल सर के आदेश पर इस केट को बंद किया गया है ये सुनते ही राष्ट्रीय सचिव जी फौरन प्रिंसिपल से उनके आवास पे मिलने पहुच गये प्रिंसिपल से मिलने के बाद हल्ला कर रहे मरीज एव स्थानीय लोगो को समझा बुझाकर शांत कराया वही प्रिंसिपल ने कहा की बेतिया के सरकारी हॉस्पिटल में सभी दावा उपलब्ध है हर प्रकार की इलाज है ।
मगर वही मरीजो का कहना था जो डॉ लोग दावा लिखते है वह दावा हॉस्पिटल के अंदर नहीं मिलता है और दलाली बहुत ही ज्यादह है मरीज को बहला फुसला कर दलाल लोग प्राईवेट डॉक्टर के पास ले जाते है और वहा ठगी की जाती है।वही समाजसेवी आफताब रौशन जी ने बताया की बेतिया हॉस्पिटल में आये दिन रंगदारी लूटपाट बाइक चोरी चीन झपट दलाली ये सभी चीज़ो से हम लोग औगत है लेकिन जिला प्रशासन कोई करवाई नहीं कर रही है लेकिन अब मै जिला प्रशासन को लिखिति आवेदन देने जारहा हु हॉस्पिटल की सारी समस्या से औगत करवाता हु
वही सरकारी हॉस्पिटल के प्रिंसिपल ने समाजसेवी आफताब रौशन जी के कहने पे एक आदमी को जाने के लिये 6 नंबर गेट से रास्ता को खोल दिया है।और लोगो का कहना था की रमना के कोने से रात्रि में आने जाने में मरीज लोग नसेड़ी एव चोरो का सीकार होते है और साथ ही सभी दावा हॉस्पिटल में उपलब्ध नहीं होने पर बाहर से दावा लेने के लिये 6 नंबर केट के ऊपर से तड़पकर लोग जारहे है जिससे लोगो की जान का खतरा बना हुआ है जिसको लेकर मरीज एव स्थानीय लोगो ने जमकर हँगामा किया ।
जब इसकी जानकारी समाजसेवी आफताब रौशन सेवा केन्द्र(ट्रस्ट)के राष्ट्रीय सचिव मो साहेब एस एस खान उर्फ़ आफताब रौशन जी को हुआ तो फौरन वहा पहुचकर मामला को समझ बूझकर उग्र हुवे लोगो को शांत कराया और हॉस्पिटल के 6 नंबर केट के गार्ड से बात की तो गार्ड ने बताया की इस हॉस्पिटल के प्रिंसिपल सर के आदेश पर बंद किया गया है ये सुनते ही राष्ट्रीय सचिव जी फौरन प्रिंसिपल से उनके आवास पे मिलने पहुच गये प्रिंसिपल से मिलने के बाद मरीज एव स्थानीय लोगो से मिलकर लोगो को समझा बुझाकर लोगो को शांत कराया वही प्रिंसिपल ने कहा की बेतिया के सरकारी हॉस्पिटल में सभी दावा उपलब्ध है ।
हर प्रकार की इलाज है मगर वही एक तरफ मरीजो का कहना था जो डॉ लोग दावा लिखते है वह दावा हॉस्पिटल के अंदर नहीं मिलता है और दलाली बहुत ही ज्यादह है। मरीज को बहला फुसला कर दलाल लोग प्राईवेट डॉक्टर के पास ले जाते है।और वहा ठगी की जाती है।साथ ही सफाई का कोई बेवास्ता नहीं है हॉस्पिटल के अंदर बाथरूम भी साफ नहीं है पूरा गन्दगी का अम्बार लगा हुवा है।करोना जैसे महामारी में भी सफाई की कोई बेवास्ता नहीं है।
वही समाजसेवी आफताब रौशन जी ने बताया की बेतिया हॉस्पिटल में आये दिन रंगदारी,लूटपाट,बाइक चोरी छिन झपट,दलाली ये सभी चीज़ो से हम लोग औगत है लेकिन हॉस्पिटल प्रशासन कोई करवाई नहीं कर रही है और नहीं हॉस्पिटल प्रशासन इसकी सुदी लेरही है।लेकिन अब बेतिया जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार जी से मिलकर ये सभी बातो से औगत करवाता हु।एम जे के हॉस्पिटल की बेवास्ता दुरुस्त हो इसके लिये लिखिति आवेदन जिला प्रशासन को देने जारहा हु। वही सरकारी हॉस्पिटल के प्रिंसिपल ने समाजसेवी आफताब रौशन जी के कहने पे एक आदमी को जाने के लिये 6 नंबर गेट से रास्ता को खोल दिया है।वही मरीजो में झगरू महतो,विकास राम,टिकारी राम,सुदेश राम,रंजीत यादव,अखलेश वर्मा,संजय कुमार पांडेय,और भी लोग मौजूद रहे।