राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय पकड़ी लौरिया के बच्चों व उनके अभिभावकों ने जमकर काटाबवाल।

राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय पकड़ी लौरिया के बच्चों व उनके अभिभावकों ने जमकर काटाबवाल।

Bihar West Champaran

रविवार के दिन विधालय में घंटों अभिभावक एवं बच्चे अपनी मांगों के लिए डटे रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट, बेतिया: प्रखंड क्षेत्र के मरिहया पकड़ी  नुनियवा टोला रामघाट ।पंचायत के पकड़ी गांव के वार्ड संख्या-3 में स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बच्चों को एमडीएम के तहत दी जाने वाली सूखा अनाज कम मिलने से विद्यालय के बच्चें व अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया। वही आस पास के प्रबुद्ध जनों के समझाने पर हंगामा शांत हुआ,और सही मानक के अनुसार तौल कर अनाज मिलने के अस्वासन पर अभिभावक व बच्चे माने।

वही इस संबंध में स्थानीय ग्रामीण वार्ड संख्या-3 के वार्ड सदस्य सुगंधि देवी, वार्ड सचिव सुनीता देवी, मीना देवी, पार्वती देवी, बबीता देवी, रसोइया मीना देवी सहायक रसोइया सरिता देवी, हेवन्ति देवी सहित दो दर्जन से अधिक महिलाओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि जो अनाज विद्यालय द्वारा दिया जा रहा था, उसमे कम था, साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि पिछले माह यानी अप्रैल, मई व जून में एमडीएम के तहत वितरण किया गया सूखा अनाज में भी कटौती कर अनाज वितरण किया गया था।

वही इस सम्बंध में वरीय पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है,ताकि बिहार सरकार द्वारा विद्यालयों में वितरित अनाज में गरीबो के हक का दुरुपयोग नही किया जाय।वही विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर प्रसाद ने बताया की सभी आरोप बेबुनियाद व निराधार है।वर्ग एकसेपाच तक के बच्चों को चार किलो आठसौ ग्राम तथा कक्षा छौ से आठ तक के बच्चों को सात किलो दो सौ ग्राम सुखाअनाज दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *